जोकीहाट. जोकीहाट पुलिस ने लगातार चार दिनों में तीन वाहनों को विदेशी शराब के साथ पकड़ने में सफलता पायी है. शुक्रवार को अररिया-सिलीगुड़ी हाइवे पर रानी चौक के निकट गुप्त सूचना के आधार पर बंगाल से आ रहे विदेशी शराब लदा बोलेरो व एक चालक को गिरफ्तार किया है. जोकीहाट पुलिस ने बताया कि शराब मधुबनी जिले में डिलीवरी देने जा था. गिरफ्तार बोलेरो चालक सलीम पिता अलीम ग्राम मेनत टोला थाना मोकामा जिला पटना का रहने वाला बताया. थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि इनपुट मिली थी कि बंगाल से भारी मात्रा में विदेशी शराब लदा एक वाहन हाईवे 327 ई से जोकीहाट के रास्ते अररिया मधुबनी जिले की ओर जा रही है. सब इंसपेक्टर अनिल यादव व सशस्त्र बल के जवानों को रानी चौक के निकट वाहन चेकिंग के लिये लगाया गया. जैसे ही वाहन रानी चौक पहुंची पुलिस ने वाहन रोकने का चालक को इशारा किया. पुलिस को देखते ही चालक वाहन छोड़कर भागने लगा. सशस्त्र बल के जवानों ने चालक को खदेड़ कर पकड़ लिया. छानबीन की गयी तो वाहन में छिपाकर रखा विदेशी शराब पाया गया. शराब लदे वाहन को थाना लाकर जब्त शराब की गिनती की गयी तो 150.48 लीटर विदेशी शराब पाया गया. चालक ने पुलिस को बताया कि मधुबनी जिले में शराब डिलीवरी देने के लिये कहा गया था. शराब जब्ती में सब इंसपेक्टर अनिल यादव व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. पिछले चार दिनों में जोकीहाट पुलिस ने हाइवे 327 ई पर तीन दिन विदेशी शराब लदे वाहन व तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिससे तस्करों में हड़कंप मचा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

