कुर्साकांटा. पीएम आवास प्लस योजना के तहत प्रखंड क्षेत्र की 13 पंचायत के विरुद्ध अबतक 14 हजार 947 योग्य लाभार्थी का चयन किया जा चुका है. आवास पर्यवेक्षक धवन राज ने बताया कि ग्राम पंचायत डुमरिया में अबतक 1037, हरिरा पंचायत में 970, जागीर परासी पंचायत में 1306, कमलदाहा पंचायत में 1281, ग्राम पंचायत कुआड़ी में 944, ग्राम पंचायत कुर्साकांटा में 1789, लैलोखर में 790, लक्ष्मीपुर पंचायत में 1297, पहुंसी पंचायत में 1360, ग्राम पंचायत रहटमीना में 1229, शंकरपुर पंचायत में 882, ग्राम पंचायत सिकटिया में 1084 व ग्राम पंचायत सौरगांव में 978 योग्य लाभार्थी का चयन किया जा चुका है. बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया कि सर्वे कार्य आगामी 31 मार्च 2025 तक किया जाना है. इसे लेकर लगातार मॉनिटरिंग भी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

