प्रतिनिधि, अररिया राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिपेक्ष में जिले के विभिन्न प्रखंडों के 14 माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय का चयन पीएम श्री विद्यालय के लिए चयन किया गया है. जिला अंतर्गत संचालित राजकीय, राजकयकृत, प्रोजेक्ट कन्या माध्यमिक ,उच्च माध्यमिक विद्यालयों में वैसे 14 विद्यालय जिसमें नौवीं से 12 वीं तक की पढ़ाई होती है का आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 से पीएम श्री विद्यालय के तहत वर्ग 06 से 12 वी तक की पढ़ाई होगी. साथ ही वर्ग 06 से 12 वीं तक एक ही शैक्षणिक व प्रशासनिक इकाई माना जायेगा. शिक्षा विभाग के अपर सचिव के आदेश के आलोक में डीइओ संजय कुमार ने सभी बीइओ को पत्र लिख कर विभिन्न प्रखंडों में स्थित 14 माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों का संचालन आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 से कक्षा 06 से 12 वीं तक पढ़ाई लागू करने के लिए सुनिश्चित करने को कहा है. जिले के चयनित पीएम श्री विद्यालय में आस पास के मध्य विद्यालय के वर्ग, 06 से 08 के छात्र-छात्राओं का नामांकन पीएम श्री विद्यालय में कराने का निर्देश दिया गया है. पीएम श्री विद्यालय में किन मध्य विद्यालय के बच्चों का नामांकन होगा उसका भी चयन कर लिया गया है. जिले के जिन विद्यालय का चयन पीएम श्री विद्यालय के लिए किया गया है. उनमें किन मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं का नामांकन होगा. जो इस प्रकार हैं. अररिया प्रखंड के प्लस टू हाइस्कूल पलासी पटेगना में उत्क्रमित मध्य विद्यालय जितवारपुर, भरगामा प्रखंड के दो विद्यालय हाइस्कूल सिमरबनी में आदर्श मध्य विद्यालय सिमरबनी, वहीं डीबी हाइस्कूल बीरनगर विषहरिया में मध्य विद्यालय बीरनगर, फारबिसगंज प्रखंड के प्लस टू ली अकादमी में बाल मध्य विद्यालय फारबिसगंज, जोकीहाट प्रखंड के दो विद्यालय जिसमें हाइस्कूल जोकीहाट में उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिसोना कन्या व हाइस्कूल मलहरिया में उत्क्रमित मध्य विद्यालय पोखरिया, कुर्साकांटा प्रखंड के दो विद्यालय राजकीयकृत हाइस्कूल कुआड़ी में मध्य विद्यालय कुअड़ी व महर्षि मेंही प्रोजेक्ट गर्ल्स हाइस्कूल पहुंसी में मध्य विद्यालय पहुंसी, नरपतगंज प्रखंड में जनता हाइस्कूल पिठौरा में मध्य विद्यालय कोचगामा, पलासी प्रखंड के दो स्कूल में प्लस टू हाइस्कूल कालियागंज में मध्य विद्यालय कालियागंज व हाइस्कूल उरलहा में उत्क्रमित मध्य विद्यालय गढ़हारा, रानीगंज प्रखंड में कलावती गर्ल्स हाइस्कूल में मध्य विद्यालय कलावती गर्ल्स, सिकटी प्रखंड में दो विद्यालय जिसमें प्रोजेक्ट गर्ल्स हाइस्कूल बरदाहा में मध्य विद्यालय बोकानिया व प्लस टू हाइस्कूल में आदर्श मध्य विद्यालय बरदाहा के कक्षा 06 से 08 के छात्रों व शिक्षकों का संविलियन संबंधित माध्यमिक विद्यालय में किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

