फारबिसगंज : पड़ोसी देश नेपाल के सप्तरी जिला के झंझार में संपन्न हुए तीन दिवसीय आलमी इज्तिमा से घर जोकीहाट लौट रहे लोग मैजिक के मंगलवार को अचानक फारबिसगंज-अररिया एनएच 57 के फारबिसगंज कॉलेज चौक के समीप पलट जाने से मैजिक पर सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
गंभीर रूप से घायल लोगों में कुमहिया नाम नगर पलासी निवासी 60 वर्षीय जुबेर आलम पिता मो शहमद, 21 वर्षीय मो अब्दुल्लाह पिता मो अजीम, 25 वर्षीय मो शाहबाज पिता मो मोकीम, 25 वर्षीय मो इसरारुल पिता मो हुसैन बख्श, पलासी बारहट वार्ड संख्या 05 डुमरिया निवासी 38 वर्षीय मो ग्यास पिता मो अतिफुल, धापी डुब्बा जोकीहाट निवासी अब्दुल पिता अनवारुल, जबकि दूसरे सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से गंभीर रूप से घायल डुमरिया निवासी 50 वर्षीय मो इसराफिल पिता शेख टुराय सहित अन्य को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया.
जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल शाहबाज को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मैजिक व एक अन्य वाहन टोचन कर अररिया के तरफ जा रहे थे. जिस कार अनियंत्रित होने के कारण कॉलेज मोड़ के समीप मैजिक पलट गया. उस पर सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.