फारबिसगंज : फारबिसगंज कस्टम विभाग के अधिकारियों ने एनएच 57 पर हरियाबाड़ा टोल टैक्स प्लाजा के समीप हाईवे पर बुधवार सुबह कार्रवाई करते हुए आसाम से दिल्ली ले जायी जा रही ट्रक सहित 80 लाख की सुपाड़ी जब्त की. ट्रक संख्या यूपी 15 डीटी 4355 में सुपाड़ी तस्करी के माध्यम से आसाम के ग्वालपाड़ा में लोड की गयी थी.
Advertisement
फारबिसगंज कस्टम ने हरियाबाड़ा टोल टैक्स के पास ट्रक सहित जब्त की 80 लाख की सुपाड़ी
फारबिसगंज : फारबिसगंज कस्टम विभाग के अधिकारियों ने एनएच 57 पर हरियाबाड़ा टोल टैक्स प्लाजा के समीप हाईवे पर बुधवार सुबह कार्रवाई करते हुए आसाम से दिल्ली ले जायी जा रही ट्रक सहित 80 लाख की सुपाड़ी जब्त की. ट्रक संख्या यूपी 15 डीटी 4355 में सुपाड़ी तस्करी के माध्यम से आसाम के ग्वालपाड़ा में […]
इस बाबत कस्टम एसी सचिन कुमार मजूमदार ने बताया कि कस्टम कमिश्नर रंजीत कुमार व संयुक्त आयुक्त आशुतोष कुमार के निर्देश पर गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए उक्त ट्रक को अररिया टोल टैक्स के आगे हरियाबाड़ा के समीप पकड़ा गया है. उन्होंने बताया की भारत-बर्मा बॉर्डर मोरे बॉर्डर से तस्करी के माध्यम से सुपाड़ी आसाम, बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश के रास्ते दिल्ली भेजी जाती है. इस काम में बड़े रैकेट के शामिल होने की बात कही जा रही है.
उन्होंने कहा कि ट्रक में लदी सुपाड़ी का अनुमानित मूल्य 55 लाख रुपये व ट्रक का मूल्य 25 लाख रुपये के आसपास आंका गया है. कस्टम अधिकारियों ने ट्रक के चालक मो अकरम, पिता उमर मोहम्मद यूपी के मेरठ निवासी को हिरासत में लिया है. उससे स्थानीय कस्टम कार्यालय में पूछताछ की जा रही हैं.
जब्त की गयी सुपाड़ी विदेशी : कस्टमर एसी ने बताया कि जब्त की गयी सुपाड़ी विदेशी है. तस्करी कर इसे दिल्ली भेजा जा रहा था. उन्होंने बताया कि चालक से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद इस मामले में कई खुलासे होने की संभावना है. इधर, जब्त ट्रक के मामले में बताया जा रहा है कि ट्रक को पहले बंगाल में भी कस्टम द्वारा पकड़ा गया था.
जिसे बाद में कथित तौर पर लेन-देन कर छोड़ दिया गया. हालांकि इस मामले में कस्टम अधिकारियों ने पूरी जांच के बाद ही जानकारी देने की बात कही है. वहीं जानकारों की मानें तो फारबिसगंज कस्टम विभाग के अधिकारियों द्वारा लगातार तस्करी के माध्यम से भेजे जा रहे सुपारी, मटर आदि की धड़पकड़ से तस्करों में खलबली मच गयी है.
वहीं इस तस्करों द्वारा अधिकारियों को टार्गेट करने की बात कही जा रही है. फारबिसगंज कस्टम विभाग द्वारा नौ बड़े सीजर किया गया है. इस अभियान का नेतृत्व अधीक्षक निवारण राजेश कुमार कर रहे थे. इसमें इंस्पेक्टर कस्टम सुपरिटेंडेंट राजेश कुमार, अमित कुमार, यूके लाल, नीतीश कुमार, विजय कुमार सिंह, अवधेश कुमार शर्मा, सतीश कुमार सिंह व मो सलीम आदि मौजूद थे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement