अररिया : 31 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का समापन समारोह सोमवार को डीआरडीए सभा भवन में आयोजित किया गया. समापन समारोह की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी सह सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष बैद्यनाथ यादव ने की. समारोह में उपस्थित अधिकारी व विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का जिला परिवहन पदाधिकारी सबल कुमार ने कार्यक्रम में स्वागत किया.
Advertisement
यातायात के संचालन में मदद करने पर स्कूली बच्चों को किया सम्मानित
अररिया : 31 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का समापन समारोह सोमवार को डीआरडीए सभा भवन में आयोजित किया गया. समापन समारोह की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी सह सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष बैद्यनाथ यादव ने की. समारोह में उपस्थित अधिकारी व विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का जिला परिवहन पदाधिकारी सबल कुमार ने कार्यक्रम में स्वागत […]
सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान विभिन्न विद्यालयों में आयोजित प्रतियोगिता के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले पुलिस पदाधिकारी, सिविल सर्जन व जागरण कल्याण भारती के प्रतिनिधि को इस मौके पर मोमेंटों देकर सम्मानित किया.
इसी तरह मोहनी देवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल, स्कॉटिश पब्लिक स्कूल, मिथिला पब्लिक स्कूल, आईएचएचएस ऐकडमी, वर्ल्ड पाइ स्कूल, आदर्श मध्य विद्यालय बारा व उत्क्रमित उच्च विद्यालय अमौना के बच्चों को प्रमाण पत्र व मोमेंटो देकर जिलाधिकारी ने सम्मानित किया.
इसके अलावा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को नि:स्वार्थ भाव से अस्पताल पहुंचाने वाले जिले के 16 लोगों को सड़क सुरक्षा नेक व्यक्ति सम्मान से कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया. जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग को आदेश देते हुए कहा कि उप विकास आयुक्त अररिया के नेतृत्व में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया व फारबिसगंज, जिला शिक्षा पदाधिकारी से सहयोग प्राप्त कर सभी विद्यालयों को यातायात नियमों का प्रतिक चिन्ह उपलब्ध कराया जाये.
समय-समय पर विद्यालयों में जागरूकता अभियान के संचालन का निर्देश परिवहन विभाग के अधिकारी को दिया गया. परिवहन विभाग व पुलिस विभाग के सहयोग से संयुक्त रूप से विशेष जांच अभियान चालाकर हेलमेट, सीट बेल्ट आदि का प्रयोग सुनिश्चित कराने का कहा गया.
बैठक में डीडीसी इनामुल हक अंसारी, जिला परिवहन पदाधिकारी सबल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी पदाधिकारी केडी सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. कार्यक्रम के समापन पर धन्यवाद ज्ञापन डीडीसी ने किया जबकि कार्यक्रम का संचालन जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय कुमार द्वारा किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement