फारबिसगंज : शहर के जुम्मन चौक होटल संचिता पैलेस के समीप स्थित खाद व्यवसायी अमित अग्रवाल व कुलदीप अग्रवाल के मेसर्स मां दुर्गा खाद बीज भंडार नामक खाद दुकान में सोमवार की देर शाम अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान दुकान पर मौजूद कर्मचारियों व मुंशी सहित दो ग्राहकों को हथियार के बल पर अपने कब्जे में लेते हुए लगभग 75 हजार रुपये लूट लिये.
बताया जाता है कि देर शाम दो बाइक पर सवार चार हथियारबंद अपराधी पहुंचे, जिसमें दो अपराधी दुकान के बाहर बाइक के समीप खड़े थे तो दुकान के अंदर प्रवेश कर दुकान पर मौजूद दो ग्राहकों सहित दुकान के कर्मचारी विनोद मंडल, खुर्शीद व मुंशी चौधरी को हथियार के बल पर अपने कब्जे में ले कर दुकान के पिछले हिस्से में ले गये, जहां मुंशी चौधरी को बंदूक के कुंदे से मारकर दुकान के गल्ले में रखे हुए लगभग 75 हजार रुपया को लूट लिये.
घटना के संदर्भ में दुकान के कर्मचारियों ने बताया कि मालिक दुकान में नहीं थे, केवल उक्त तीनों कर्मचारी व दो ग्राहक ही दुकान पर थे. दुकान को बढ़ाने का समय हो चुका था. दोनों ग्राहकों को सामान दे कर दुकान को बढ़ाने वाले थे. इसी बीच दो बाइक पर हथियार से लैश चार अज्ञात अपराधी आये और उनलोगों को हथियार सटा कर अंदर ले गये. मुंशी व ग्राहक के साथ भी मारपीट की और लूट की घटना को अंजाम दे फरार हो गये.
बताया कि चारों अपराधी अपने चेहरे को ढंके हुए थे और सभी के हाथ में हथियार था. घटना के बाद कर्मचारियों के हल्ला होने पर व घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी सह प्रसिद्ध व्यवसायी मूलचंद गोलछा,आजात शत्रु अग्रवाल,जय कुमार अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, सत्येंद्र पंकज, अशोक अग्रवाल सहित दर्जनों व्यवसायी ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली.
पुलिस खंगाल रही पास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज
वहीं लूट की घटना की जानकारी मिलते ही एसपी धुरत शायली सांवला राम, डीएसपी मनोज कुमार, थानाध्यक्ष कौशल कुमार, अनि विजेंदर कुमार सिंह, नरपतगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह व भरगामा सहित आसपास के अन्य थाना के थनाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे व घटना की जानकारी ली. पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छपेमारी अभियान प्रारंभ कर दिया है. यही नहीं पुलिस पदाधिकारी पीड़ित व्यवासायी सहित आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगालने में जुट गये हैं. डीएसपी मनोज कुमार ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छपेमारी की जा रही है. जल्द ही अपराधी पुलिस गिरफ्त में होगा.