अररिया : प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी कार्तिक शुक्ल द्वितीया के दिन शहर के चार प्रमुख स्थानों पर कलम दावत के देवता श्री श्री 108 श्री चित्रगुप्त जी महाराज की पूजा अर्चना की जायेगी. पूजा समितियों के द्वारा इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
Advertisement
चित्रगुप्त पूजा आज, तैयारी पूरी
अररिया : प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी कार्तिक शुक्ल द्वितीया के दिन शहर के चार प्रमुख स्थानों पर कलम दावत के देवता श्री श्री 108 श्री चित्रगुप्त जी महाराज की पूजा अर्चना की जायेगी. पूजा समितियों के द्वारा इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बताया जाता है कि मुख्यालय स्थित शास्त्री नगर […]
बताया जाता है कि मुख्यालय स्थित शास्त्री नगर मुहल्ले में प्रतिमा स्थापित कर भगवान चित्रगुप्त की पूजा अर्चना होती है. वहीं थाना मुहल्ला में प्राण प्रतिष्ठित चित्रगुप्त मंदिर, खरैया बस्ती के न्यू चित्रगुप्त मंदिर में प्राण प्रतिष्ठित चित्रगुप्त मंदिर व पहली बार चित्रगुप्त मुहल्ला स्थित श्री लक्ष्मीनारायण श्री चित्रगुप्त मंदिर अररिया में प्राण प्रतिष्ठित हुए श्री चित्रगुप्त जी महाराज के पूजनोत्सव का आयोजन किया गया है.
विशेष जानकारी देते हुए चित्रगुप्त नगर के चित्रगुप्त पूजा समिति संरक्षण सत्येन नाथ शरण व वरीय अधिवक्ता विनोद प्रसाद ने संयुक्त रूप से बताया कि चित्रगुप्त नगर स्थित श्री लक्ष्मीनारायण श्री चित्रगुप्त मंदिर प्रांगण में पहली बार प्राण प्रतिष्ठित श्री चित्रगुप्त महाराज की पूजा अर्चना को ले भक्तों में काफी उत्साह है. बताया गया कि ऐसे तो हर कायस्थ अपने-अपने घरों में कलम दवात व अपने अपने दस्तावेजों की पूजा अर्चना करते हैं.
इधर चित्रगुप्त पूजा समिति के अध्यक्ष प्रताप जैन व सचिव दीपक सिन्हा ने बताया कि 29 अक्तूबर की सुबह 9 बजे से पूजा होने के बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा. वहीं 30 अक्तूबर के अपराह्न एक बजे से भक्तजनों के आगमन तक महाभोग (खिचड़ी) का विशेष व भव्य आयोजन भी किया गया है. चित्रगुप्त पूजा के निमित्त श्री लक्ष्मीनारायण श्री चित्रगुप्त मंदिर के अध्यक्ष प्रह्लाद शरण वर्मा, उपाध्यक्ष गौरीशंकर प्रसाद, महासचिव रंजीत कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष आनंद रंजन आदि तल्लीनता के साथ लगे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement