अररिया : लगभग एक साल पहले अपने पति जेइ राम विलास महतो की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. मामले को लेकर अररिया आरएस ओपी (नगर थाना) में मामला दर्ज किया गया था. इसी मामले में गवाही देने के लिए मृत जेइ की पत्नी पुष्पा कुमारी के विरुद्ध न्यायालय से वारंट निकला है.
Advertisement
जेइ हत्याकांड: गवाही देने कोर्ट नहीं आने पर पत्नी पर निकला वारंट
अररिया : लगभग एक साल पहले अपने पति जेइ राम विलास महतो की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. मामले को लेकर अररिया आरएस ओपी (नगर थाना) में मामला दर्ज किया गया था. इसी मामले में गवाही देने के लिए मृत जेइ की पत्नी पुष्पा कुमारी के विरुद्ध न्यायालय से वारंट निकला है. इस […]
इस वारंट को अररिया पुलिस ने रांची एसपी के माध्यम से भेजा. इसकी जानकारी के बाद गुरुवार को मृत जेइ की पत्नी पुष्पा ने प्रभात खबर को दूरभाष पर बताया कि हम अररिया कैसे जाएं. जाने में भय लगता है. पहले पति को खोया, फिर छोटी बहन विनीता ने आत्महत्या कर ली.
अपराधी सलाखों के पीछे हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस अनुसंधान पर उनकी आपत्ति रही है. मामले को लेकर उनके चाचा जयप्रकाश पटेल (मांडू के विधायक, झारखंड) ने डीजीपी बिहार, गृह सचिव से मिलकर आवेदन दिया था, लेकिन साल गुजर गये. कोई फीडबैक अब तक नहीं मिला है.
उन्होंने इसपर अफसोस जताते हुए कहा कि साढ़े छह साल पति ने बिहार सरकार को अपनी सेवा दी. बदले में मौत मिली. वह बोलीं कि दो बच्चों का मुंह देखकर ही मेरी सांस चल रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस अनुसंधान से संतुष्ट नहीं हूं.
बताया की जिस कोर्ट से वारंट निकला है, वहां जाने को तैयार हूं, गवाही भी दूंगी, लेकिन सुरक्षा को लेकर कोर्ट को एक आवेदन भेज रही हूं. न्यायालय का सम्मान करती हूं. गुहार लगाना मेरा अधिकार है. पीड़ित पत्नी का दर्द था कि उनके पति को पार्टी में बुलाकर सुनियोजित तरीके से गोली मारकर हत्या की गयी थी. रोते हुए बोलीं कि ऊपर वाले और न्यायालय पर भरोसा है. इंसाफ मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement