21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द होगी 34,540 कोटि के 87 शिक्षकों की बहाली

अररिया : जिले में जल्द ही 34,540 कोटि के सहायक शिक्षकों की बहाली होने वाली है. जिले में कुल 87 शिक्षकों की बहाली के लिए निदेशालय से दिशा-निर्देश जिला शिक्षा कार्यालय को प्राप्त हो गया है. निदेशक प्राथमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में 87 अभ्यर्थियों का काउंसेलिंग 26, 27 व 28 सितंबर […]

अररिया : जिले में जल्द ही 34,540 कोटि के सहायक शिक्षकों की बहाली होने वाली है. जिले में कुल 87 शिक्षकों की बहाली के लिए निदेशालय से दिशा-निर्देश जिला शिक्षा कार्यालय को प्राप्त हो गया है. निदेशक प्राथमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में 87 अभ्यर्थियों का काउंसेलिंग 26, 27 व 28 सितंबर को राजकीय कन्या मध्य विद्यालय अररिया (चांदनी चौक के नजदीक) में की जायेगी. 34,540 कोटि के सहायक शिक्षकों के रिक्त पद पर की जायेगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा इस संबंध में सूचना जारी कर दी गयी है.

सूचना के तहत विभाग द्वारा भेजी गयी अररिया जिले के अभ्यर्थियों (34,540 कोटि) को अपना सभी शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक मूल अंक पत्र व प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आवेदन पत्र व शपथ पत्र के अलावा तीन प्रति फोटो की दो-दो छाया प्रति के साथ निर्धारित तिथि को पूर्वाह्न 10 बजे से पांच बजे अपराह्न तक काउंसेलिंग में भाग लेना सुनिश्चित करेंगे. प्रभारी डीइओ चंद्र प्रकाश ने जानकारी दी है कि निदेशक प्राथमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा 87 अभ्यर्थियों की सूची कार्यालय को उपलब्ध कराया गया है.
उक्त 87 शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए 26, 27 व 28 सितंबर को काउंसेलिंग की तिथि निर्धारित की गयी है. उक्त तिथि को सभी प्रमाण पत्रों के साथ भाग लेने वाले शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र निर्गत पदस्थापना भी कर दी जायेगी. काउंसेलिंग में अनुपस्थित रहने वाले किसी भी शिक्षक अभ्यर्थियों की बाद में कोई सुनवाई नहीं की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें