अररिया : 25 सितंबर के बाद दो अक्तूबर तक लगातार छह दिनों तक बैंकों का कामकाज ठप रहेगा. लिहाजा बैंकिंग से संबंधी लोगों के कार्य इस दौरान प्रभावित होंगे. जानकारी अनुसार चार बैंक अधिकारियों के संगठन की ओर से प्रस्तावित हड़ताल के कारण 26 व 27 सितंबर को बैंकों का कामकाज ठप्प रहेगा.
Advertisement
छह दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, सेवाएं रहेंगी बाधित
अररिया : 25 सितंबर के बाद दो अक्तूबर तक लगातार छह दिनों तक बैंकों का कामकाज ठप रहेगा. लिहाजा बैंकिंग से संबंधी लोगों के कार्य इस दौरान प्रभावित होंगे. जानकारी अनुसार चार बैंक अधिकारियों के संगठन की ओर से प्रस्तावित हड़ताल के कारण 26 व 27 सितंबर को बैंकों का कामकाज ठप्प रहेगा. 28 सितंबर […]
28 सितंबर को महीने का चौथा शनिवार होने के कारण के बैंक बंद रहेंगे. तो 29 सितंबर को रविवार की छुट्टी के चलते बैंक बंद रहेंगे. 30 सितंबर को अर्द्धवार्षिक लेखाबंदी व दो अक्तूबर को गांधी जयंती के कारण बैंक बंद रहेंगे.
त्योहारी समय में लंबे समय तक बैंक बंद रहने से लोगों की तैयारियां प्रभावित हो सकती है. लिहाजा समय रहते बैंकिंग संबंधी कार्य निबटाने के लिये बैंकों में ग्राहकों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गयी है.
मांगों के समर्थन में 26 व 27 को हड़ताल पर रहेंगे बैंक अधिकारी
अररिया. बैंकों के अधिग्रहण का सामूहिक विरोध, वेतन समझौता व फैमली पेंशन व कर्मियों के अभाव में होने वाली परेशानियों को लेकर देश के बड़े चार बैंक अधिकारी संगठनों ने 26 व 27 सितंबर को सामूहिक हड़ताल पर रहेंगे.
एसबीआई अधिकारी संघ के सचिव छोटे लाल गुप्ता के हवाले से मिली जानकारी अनुसार हड़ताल को बैंक अधिकारी संगठन एआईबीओसी, एआईबीओए, आईएनबीओसी, एनओबीओ का समर्थन हासिल है. उन्होंने कहा कि बैंक अधिकारी संगठन अपने विभिन्न लंबित मांग के समर्थन में विरोध स्वरूप दो दिनों तक सामूहिक हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया है.
इस दौरान ग्राहकों को होने वाली असुविधा के लिये उन्होंने बैंकिंग विरोधी सरकारी की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लंबे समय से बैंक अधिकारियों की मांग को दरकिनार कर रही है. साथ ही बैंकों का अधिग्रहण कर इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर को सीमित करने का प्रयास किया जा रहा है. बैंक अधिकारी संगठन सरकार की इसी नीति का सामूहिक विरोध करता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement