सुब्रत सिन्हा, अररिया : जिले में होने वाले 89 मदरसा विद्यालयों में विज्ञान शिक्षक की बहाली पर फिलहाल रोक लगा दी गयी है. इसका कारण पूर्व से नियुक्त विज्ञान शिक्षकों की ओर से पटना हाइकोर्ट में मुकदमा दायर किया जाना है. इसके कारण बिहार राज्य मदरसा बोर्ड की ओर से जो राज्य के मदरसों में विज्ञान शिक्षक की बहाली का शिड्यूल जारी किया गया था, इसे तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है.
Advertisement
मदरसा में विज्ञान शिक्षक की बहाली पर लगी रोक
सुब्रत सिन्हा, अररिया : जिले में होने वाले 89 मदरसा विद्यालयों में विज्ञान शिक्षक की बहाली पर फिलहाल रोक लगा दी गयी है. इसका कारण पूर्व से नियुक्त विज्ञान शिक्षकों की ओर से पटना हाइकोर्ट में मुकदमा दायर किया जाना है. इसके कारण बिहार राज्य मदरसा बोर्ड की ओर से जो राज्य के मदरसों में […]
इन मुकदमों में निर्णय आने के बाद ही बहाली की कार्रवाई होगी. बिहार राज्य मदरसा बोर्ड की ओर से विज्ञान शिक्षक के लिए अधिसूचना जारी करने के बाद, मदरसा कमेटी की ओर से अखबारों में विज्ञापन छपवाया गया तथा अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन भी किया गया. हाइकोर्ट में मामला दायर होने के बाद, हाइकोर्ट ने मदरसा बोर्ड को आदेश दिया कि सुनवाई तक किसी तरह की बहाली पर रोक लगी रहेगी. हाईकोर्ट के आदेश के बाद मदरसा में विज्ञान शिक्षकों की बहाली पर तत्काल विराम लग गया है.
267 शिक्षकों की होनी थी बहाली : जिले में बिहार मदरसा शिक्षा बोर्ड द्वारा 89 मदरसा का संचालन किया जा रहा है. प्रत्येक मदरसे में तीन-तीन विज्ञान शिक्षक की नियुक्ति होनी थी. इस तरह से जिले में 89 मदरसा में 267 विज्ञान शिक्षकों की बहाली होनी थी.
पूर्व में अररिया जिले में आठ मदरसों में 24 विज्ञान शिक्षकों की बहाली मदरसा कमेटी की ओर से कर ली गयी है. बहाली मदरसा बोर्ड के निर्देश पर ही कि गयी थी. दो वर्ष पूर्व मदरसा में हुई 24 विज्ञान शिक्षकों की बहाली के बाद अब तक भुगतान नहीं मिला है. फिर से मदरसा बोर्ड की ओर से वेकेंसी निकाले जाने को लेकर पूर्व शिक्षकों ने पटना हाइकोर्ट में याचिका दायर की है.
क्या कहते हैं संघ के सचिव
जिला मदरसा शिक्षक संघ के सचिव मुजफ्फर नसीम ने बताया कि मदरसा में पूर्व में भी विज्ञान शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया अपनायी गयी थी. जिले में मात्र आठ मदरसा में 24 विज्ञान शिक्षकों की बहाली भी हुई थी, लेकिन अब तक उन शिक्षकों का भुगतान नहीं हो पाया है. इस मामले को लेकर कई बार बोर्ड से पत्राचार भी किया गया है. विज्ञान शिक्षकों के भुगतान के लिए आवंटन उपलब्ध नहीं कराया गया है. फिर से मदरसा बोर्ड की ओर से विज्ञान शिक्षक के लिए अधिसूचना जारी की गयी थी. पूर्व में बहाल शिक्षक इस मामले को लेकर हाइकोर्ट लेकर गये हैं. हाइकोर्ट के फैसले के बाद ही विज्ञान शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया प्रारंभ होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement