19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिजली बिल नहीं चुकाने वाले 1325 विद्युत उपभोक्ताओं का कटा कनेक्शन

12 लाख से अधिक का आर्थिक जुर्माना लगाया

41 पर बिजली चोरी का केस दर्ज

अररिया. अररिया विद्युत आपूर्ति प्रमंडल अन्तर्गत सभी प्रखंडों में विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा दो हजार से अधिक बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं से वसूली को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसको लेकर विद्युत कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार ने बताया कि मुख्यालय के निर्देशानुसार नवंबर महीने में अभी तक प्रमंडल अंतर्गत 1325 विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा बकाया नहीं चुकाने पर करीब 1325 लोगों का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया है. जिसमें अररिया प्रखंड 412 विद्युत कनेक्शन जोकिहाट प्रखंड में 144, पलासी प्रखंड में 129, सिकटी प्रखंड में 112, रानीगंज प्रखंड में 186 व भरगामा प्रखंड में 155 बकायादार उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया है. विद्युत कार्यपालक अभियंता ने बताया कि साथ ही सभी प्रखंडों में छापामारी दल का गठन कर विद्युत चोरी के विरुद्ध सघन छापेमारी की जा रही है.

41 लोगों के विरुद्ध बिजली चोरी का केस दर्ज

विद्युत कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार ने बताया कि नवंबर महीने से लेकर अभी तक विद्युत आपूर्ति प्रमंडल अररिया के छह प्रखंड के विभिन्न थाना में 41 लोगों पर विद्युत ऊर्जा चोरी से संबंधित प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. 12 लाख से अधिक का आर्थिक जुर्माना लगाया गया है. उन्होंने ने बताया कि बकाया नहीं जमा नही करने पर विद्युत कनेक्शन काटने के बाद जो बिना बकाया का भुगतान किये ही पोल से विद्युत तार को स्वत: जोड़कर अपने परिसर में विद्युत का उपभोग करने वालों पर भी प्राथमिकी दर्ज कराया जा रहा है.

कहते हैं कार्यपालक अभियंता

विद्युत कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार ने कहा कि बिजली बिल बकाया नही देने वाले 1325 उपभोगताओं का विद्युत कनेक्शन काटा गया है .41 लोगों पर विद्युत ऊर्जा चोरी का केस दर्ज कराया गया. बकायेदार उपभोक्ताओं से अपील है कि अपने बकाया विद्युत विपत्र का पूर्ण भुगतान शीघ्र करें ताकि सामान्य रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके व अनुचित रूप विद्युत का उपयोग करने के स्थिति में विभाग द्वारा कड़ी कानूनी करवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel