पलासी : पलासी-कलियागंज मार्ग स्थित पीपल पेड़ कनखुदिया के समीप 30 अगस्त को हुई सड़क हादसा में घायल 43 वर्षीय महिला की मौत रविवार को हो गयी. जानकारी अनुसार मृतिका इंदिर देवी पति नरेश मंडल दोनों पति-पत्नी ऑटो पर सवार होकर किसी स्थान से घर वापस आ रहे थे. अपने घर के समीप पीपल पेड़ के पास ऑटो से उतर कर घर जा रही थी.
Advertisement
सड़क दुर्घटना में घायल महिला की हुई मौत
पलासी : पलासी-कलियागंज मार्ग स्थित पीपल पेड़ कनखुदिया के समीप 30 अगस्त को हुई सड़क हादसा में घायल 43 वर्षीय महिला की मौत रविवार को हो गयी. जानकारी अनुसार मृतिका इंदिर देवी पति नरेश मंडल दोनों पति-पत्नी ऑटो पर सवार होकर किसी स्थान से घर वापस आ रहे थे. अपने घर के समीप पीपल पेड़ […]
इसी क्रम में अनियंत्रित बाइक चालक ने दोनों पति-पत्नि को ठोकर मार दी. जिससे मृतिका गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. वहीं पति को भी चोट लगा था. घायल इंदिर देवी को परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए पीएचसी पलासी लाया.
चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करने के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया था. वहीं घायल महिला का इलाज 30 अगस्त से लगातार रविवार तक चला. चिकित्सक ने महिला की स्थिति में कोई सुधार नहीं देखते हुए उन्हें घर वापस ले जाने को कहा. परिजनों ने उक्त महिला को अपने घर कनखुदिया ले आया. घर आते ही रविवार की देर संध्या को महिला ने दमतोड़ दी. परिजनों द्वारा इस घटना की सूचना पलासी थाना को दी गयी.
घटना की सूचना पर पलासी थाना पुलिस ने मृतिका के घर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. मृतिका अपने पीछे एक पुत्र मिथिलेश कुमार व दो पुत्री राजनंदनी कुमारी व गुंजा कुमारी को छोड़ गयी. उक्त महिला की मौत होने से घर में कोहराम मच गया. सड़क हादसे के दिन से मृतिका की दोनों पुत्री खाना छोड दी थी. दोनों बहन व भाई का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement