चोरी की घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद, जांच में जुटी पुलिस
फारबिसगंज. शहर के किराना सामानों की व्यवसायिक मंडी छुआपट्टी के दो दुकानों का ताला तोड़ कर चोरों ने दुकान के गल्ला में रखा 13 हजार रुपये नकद समेत 10 किलो वाले एक बोरा चावल की चोरी कर ली. हालांकि घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गयी है. पीड़ित दुकानदार शहर के वार्ड संख्या 16 निवासी अभिषेक कुमार गुप्ता पिता शंभु प्रसाद गुप्ता ने बताया कि शहर के छुआपट्टी में बालाजी स्टोर के सामने उनकी चावल की दुकान है. दुकान पर पिताजी बैठते हैं. 08 दिसंबर की रात 08 बजे प्रतिदिन के तरह पिताजी दुकान को अच्छे तरह से बढ़ा कर घर आ गये. रात लगभग एक बजे सामने के एक दुकानदार ने मोबाइल पर फोन कर बताया कि दुकान का फाटक टूटा हुआ है. आकर देखा तो पाया कि दुकान के अंदर रखे गल्ला से 07 हजार रुपये नकद, आवश्यक कागजात व 10 किलो के चावल के पैकेट की चोरी कर ली गयी है. चोरों ने समीप में ही अवस्थित एक अन्य दुकान का ताला तोड़ कर 06 हजार रुपये नकद की भी चोरी कर ली. पीड़ित दुकानदार आशीष कुमार जायसवाल पिता अरुण जायसवाल ट्रेनिंग स्कूल चौक वार्ड संख्या 21 निवासी ने बताया कि चोरों ने उनके दुकान का ताला तोड़ कर 06 हज़ार रुपये नकद की चोरी कर ली. हालांकि चोरी की घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गयी. इधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित दुकानदार से जानकारी ली व जांच में जुट गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

