कुर्साकांटा : प्रखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत शंकरपुर के कपरफोड़ा में आहूत महालक्ष्मी नारायण यज्ञ को शांतिपूर्ण आयोजन के लिए स्थानीय प्रशासन की ओर से सोमवार को कपरफोड़ा स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में शांति समिति की बैठक की गयी. इसमें यज्ञ के प्रथम दिन विशाल कलशयात्रा को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी.
Advertisement
लक्ष्मी नारायण यज्ञ को ले शांति समिति की बैठक
कुर्साकांटा : प्रखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत शंकरपुर के कपरफोड़ा में आहूत महालक्ष्मी नारायण यज्ञ को शांतिपूर्ण आयोजन के लिए स्थानीय प्रशासन की ओर से सोमवार को कपरफोड़ा स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में शांति समिति की बैठक की गयी. इसमें यज्ञ के प्रथम दिन विशाल कलशयात्रा को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. शोभायात्रा को लेकर […]
शोभायात्रा को लेकर यज्ञ समिति की ओर से बताया गया कि कलशयात्रा में लगभग 1100 कलशयात्री शामिल होंगे. इस बाबत यज्ञ समिति के संयोजक सह उप प्रमुख विजय कुमार सिंह ने बताया कि कलश शोभायात्रा में शामिल महिला व कुमारी कन्या चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच बरजान नदी में कलश भरकर यज्ञ स्थल पहुंचेंगी.
इधर, यज्ञ समिति के उपाध्यक्ष सह पूर्व मुखिया राकेश विश्वास ने बताया कि यज्ञ में प्रवचन स्थल, रासलीला स्थल, अष्टयाम संकीर्तन स्थल समेत अन्य जगहों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा. उन्होंने बताया कि 08 मई को विशाल कलशयात्रा निकाली जायेगी. 09 मई को शाम छह बजे से रात 10 बजे तक वृंदावन मथुरा से आये विद्वान संत प्रवचन करेंगे, जबकि यज्ञ का समापन 13 मई को होगा.
यज्ञ समिति के संरक्षक राज शंकर झा ने बताया कि यज्ञ को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. मूर्तिकार प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुट गये हैं. इस बाबत सोनामनी थानाध्यक्ष नंदकिशोर नंदन ने बताया कि यज्ञ को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए चार वाच टॉवर बनाये गये हैं.
बैठक में कुर्साकांटा थाना के सअनि भरत प्रसाद यादव, हरेंद्र यादव, कुआड़ी ओपी अध्यक्ष महेश पूर्वे, सोनामनी गोदाम थाना के सअनि अरविंद कुमार सिंह समेत यज्ञ समिति के अध्यक्ष रामेश्वर विश्वास, उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, संजय सिंह, पूर्व मुखिया बिरेंद्र राम, गजेंद्र सरदार, कोषाध्यक्ष दुर्गानंद विश्वास, दारा सिंह, सचिव विद्यानंद सिंह, रामदेव सरदार, मणि बोस सहयोगी सदस्य गंगा यादव, श्यामलाल सिंह, दिनेश सिंह, धनलाल सिंह, खुशीलाल यादव, जीबछ सिंह, महानंद सिंह, शिवनारायण यादव, ओमप्रकाश सिंह, विनोद सिंह, अयोधि सिंह, अगरचन्द यादव, विजय राम, सीताराम चौधरी, विकास सिंह, प्रकाश सिंह, अशोक सिंह, चंद्रदेव पासवान, पप्पु सिंह, शिवानंद सिंह, श्याम यादव, देबू यादव, गुलाब चंद सिंह, पारस सरदार, ब्रह्मदेव सिंह, मो इस्माइल, मो रहीम, मो अजीम, मो सहिम, मो इम्तियाज, मो जाकिर समेत काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement