Advertisement
31 मार्च तक बूथों पर बुनियादी सुविधा उपलब्ध करने का दिया गया है निर्देश, लेकिन विद्यालय में नहीं पहुंच पायी है राशि
कुर्साकांटा : लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता की घोषणा होते ही आला अधिकारियों में हलचल मच गयी है. आयोग के निर्देश के आलोक में चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर सभी प्रक्रिया को पूरी करने की कवायद जोरों पर है. वहीं जिला प्रशासन द्वारा सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती कर […]
कुर्साकांटा : लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता की घोषणा होते ही आला अधिकारियों में हलचल मच गयी है. आयोग के निर्देश के आलोक में चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर सभी प्रक्रिया को पूरी करने की कवायद जोरों पर है.
वहीं जिला प्रशासन द्वारा सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती कर बूथ वार सर्वे समेत आयोग द्वारा जारी निर्देश में शामिल विभिन्न बिंदुओं को अमलीजामा पहनाने में लगे हैं.
बूथ का रंग रोगन, शौचालय की सफाई, रैम्प निर्माण, बिजली, स्वच्छ जल समेत विभिन्न कार्यों को लेकर प्रखंड क्षेत्र के अपग्रेड उच्च विद्यालय में विकास राशि नहीं मिलने से प्रधानाध्यापक को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
जानकारी देते अपग्रेड उच्च विद्यालय कपरफोड़ा के प्रधानाध्यापक फुलेश्वर पांडेय ने बताया कि विकास की राशि अब तक विद्यालय प्रबंधन के खाते में नहीं पहुंच पायी है, जिस कारण बूथ में बुनियादी सुविधाओं को बहाल करने में परेशानी आ रही है. उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा आगामी 31 मार्च 2019 तक सभी कार्य पूर्ण करने का निर्देश जारी किया गया है.
अपग्रेड उच्च विद्यालय सोनामनी गोदाम के प्रधानाध्यापक कामदेव झा ने बताया कि समय कम है, ऊपर से विकास राशि नहीं मिलने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि वहीं विभाग द्वारा प्राथमिक विद्यालय, मध्य विद्यालय को विकास राशि भेज दी गयी है. उन्होंने बताया कि अपग्रेड उच्च विद्यालय सोनामनी गोदाम में वित्तीय वर्ष 2017-18 की विकास राशि विद्यालय को नहीं मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement