Advertisement
लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे अपराधी
नरपतगंज : नरपतगंज थाना पुलिस ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के गौरारहा बिशनपुर पंचायत अंतर्गत गोरारहा राम टोला के समीप एक बाइक पर सवार नेपाली नागरिक सहित दो युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है. पुलिस को पूछताछ के दौरान दोनों अपराधियों ने कई अहम […]
नरपतगंज : नरपतगंज थाना पुलिस ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के गौरारहा बिशनपुर पंचायत अंतर्गत गोरारहा राम टोला के समीप एक बाइक पर सवार नेपाली नागरिक सहित दो युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है.
पुलिस को पूछताछ के दौरान दोनों अपराधियों ने कई अहम जानकारी दी. गिरफ्तार अपराधियों में विराटनगर नेपाल निवासी नवीन कुमार यादव पिता मुंशी यादव व नरपतगंज प्रखंड के बीबीगंज वार्ड संख्या 10 निवासी अनारचंद यादव पिता उत्तम यादव शामिल हैं.
मिली जानकारी अनुसार दोनों युवक मंगलवार को किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. गुप्त सूचना के आधार पर नरपतगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गोरारहा राम टोला के समीप बाइक सवार दोनों युवक को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से एक देसी कट्टा के अलावा दो जिंदा कारतूस बरामद किया.
साथ ही बाइक सहित दो मोबाइल के साथ दोनों युवकों को हिरासत में लेकर थाना लाया गया. मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि एक नेपाली नागरिक सहित दो युवकों को एक देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ़्तार किया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर दोनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है. बताया कि दोनों अपराधी लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement