21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुल्हाड़ी से प्रहार कर आशा की हत्या, आक्रोश, तनाव

फारबिसगंज : नरपतगंज थाना क्षेत्र के कुंडिलपुर फ़रही वार्ड संख्या तीन में कचरा को हटाने को ले कर दो पक्षों में हुए विवाद में एक पक्ष के द्वारा कुल्हाड़ी से प्रहार कर एक पक्ष की एक महिला आशा की हत्या कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के संदर्भ में बताया जाता […]

फारबिसगंज : नरपतगंज थाना क्षेत्र के कुंडिलपुर फ़रही वार्ड संख्या तीन में कचरा को हटाने को ले कर दो पक्षों में हुए विवाद में एक पक्ष के द्वारा कुल्हाड़ी से प्रहार कर एक पक्ष की एक महिला आशा की हत्या कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मीणा देवी गुरुवार को जब ड्यूटी कर अपने घर गयी तो दरवाजे के समीप पड़ोसी के द्वारा झाड़ू लगा कर कचरा जमा करते देख उसे कचरा हटाने को कहा, जिस बात को ले कर दोनों पक्षो में मारपीट हो गयी.
इसी क्रम में एक पक्ष के लोगो के द्वारा आशा कार्यकर्ता मीणा देवी के सिर पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया गया जिसमें उक्त आशा कार्यकर्ता मीणा देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. गंभीर रूप से घायल आशा कार्यकर्ता मीणा देवी को उनके परिजनों ने इलाज के लिए अनुमण्डल अस्पताल पहुंचाया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक अस्पताल उपाधीक्षक डॉ आशुतोष कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इधर घटना की जानकारी मिलते ही नरपतगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार व स्थानीय थाना के पुलिस पदाधिकारी सदल बल अनुमण्डल अस्पताल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेजने की तैयारी में मामले की जांच में जुट गये हैं. मृतका आशा कार्यकर्ता मीणा देवी के पति रामफल यादव घटना के संदर्भ में पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी आशा कार्यकर्ता मीणा देवी ड्यूटी से घर आई तो दरवाजे पर कचरा जमा करते देख उसे हटाने के लिए कहा.
इसी बात को ले कर पड़ोसी रुबन यादव, जगदीश यादव, ललिया देवी, पवन यादव, झुना देवी, गीता देवी सहित अन्य ने मारपीट करना प्रारंभ कर दिया और कुल्हाड़ी से सिर पर प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसे इलाज के लिए अनुमण्डल अस्पताल लाने के क्रम में ही रास्ते में ही उनकी पत्नी आशा कार्यकर्ता मीणा देवी की मौत हो गयी.
उन्होंने कहा कि कुल्हाड़ी से सिर पर प्रहार कर उनकी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी गयी है. बताया जाता है कि मृतका आशा मीणा देवी दो पुत्र व दो पुत्री है एक पुत्री की शादी हो चुकी है, जबकि दोनों पुत्र पढ़ाई कर रहे हैँ. एक पुत्र लव कुमार यादव स्थानीय बीडीबीकेइस इंटर कॉलेज में अभाविप का कॉलेज मंत्री है जबकि दूसरा पुत्र कुश कुमार यादव भी छात्र है व अभाविप का सदस्य है. घटना के बाद मृतका आशा कार्यकर्ता के पति सहित उनके पुत्र पुत्री व परिजनों का रो रो कर हालत खराब है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही अभाविप के नीरज निराला सहित अन्य कार्यकर्ताओ ने अनुमण्डल अस्पताल पहुंच कर मृतका के रोते बिलखते परिजनों को संतावना देने में लगे हैं.
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हो रही छापेमारी
कचरा हटाने के लिए हुए विवाद में कुल्हाड़ी से प्रहार कर आशा कार्यकर्ता की हत्या कर दी गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है व मामले की जांच करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
सुनील िसंह, थानाध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें