अररिया. जिले में गृह रक्षा वाहिनी के रिक्त पदों पर नामांकन को लेकर जारी शारीरिक दक्षता परीक्षा के आठवें दिन 71 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था. इसमें 55 अभ्यर्थियों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लिया. परीक्षा में 1600 मीटर की दौड़ में 12 अभ्यर्थी सफल हुए, उक्त सभी 12 सफल अभ्यर्थी ऊंचाई, सीना माप, ऊंची कूद, लंबी कूद व गोला फेंक की परीक्षा में भी सफल रहे. चिकित्सीय परीक्षण में भी सभी 12 अभ्यर्थी फिट घोषित किये गये. इस प्रकार 12 अभ्यर्थियों ने सभी इवेंट में भाग लेकर सफलता हासिल की. गृह रक्षा वाहिनी के वरीय जिला समादेष्टा अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि गृह रक्षा वाहिनी में नामांकन को लेकर जिले में स्वच्छ व शांतिपूर्ण माहौल में शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जा रही है. आगामी 03 व 04 जून को महिला अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा के आयोजन की जानकारी उन्होंने दी.18
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है