अररिया :बिहारमें आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जोकीहाट विधानसभा का उपचुनाव कुल मिला कर शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए जहां सभी बूथों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती देखी गयी. वहीं कुछ मतदान केंद्रों पर पुलिस व पब्लिक के बीच हल्की नोक-झोंक भी हुई. लगभग 53 प्रतिशत मतदान होने की प्रशासनिक रिपोर्ट है. मतदान के लिए बनाये गये सभी 331 बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम देखने को मिला.
जोकीहाट प्रखंड के उमवि चौकता के चार मतदान केंद्रों पर लोगों ने स्थानीय समस्याओं को ले मतदान का बहिष्कार किया. हालांकि बहिष्कार की सूचना पर एसडीपीओ केडी सिंह, एसडीओ प्रशांत कुमार सीएच के अलावा डीआइजी सौरभ कुमार भी मतदाताओं को मनाने पहुंचे, लेकिन शाम तक मतदाता वोट करने को तैयार नहीं हुए. बूथ पर प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारी, दंडाधिकारी व सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदाताओं को वोटिंग के लिए नहीं मना सके. मतदान के निर्धारित समय तक वे अपनी-अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद रहे.
जिला नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, शाम चार बजे तक चौकता के बूथ संख्या 215 में एक व 215 क में शून्य, बूथ संख्या 216 में चार व 216 क में केवल ग्यारह वोट ही डाले गये. इधर, कुम्हिया में बूथ संख्या 50 व 51 पर पुलिस व आम लोगों के बीच मामूली झड़प हुई. बाद में डीडीसी रंजीता मौके पर पहुंच कर लोगों को शांत कराया. कुरसैल में पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच मामूली नोक-झोंक हुई. प्रशासन की सक्रियता से इस पर तुरंत काबू कर लिया गया. शुरुआत में सभी केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया बेहद सुस्त रही.
मतदान के पहले दो घंटों में महज नौ प्रतिशत वोट ही डाले गये. दिन चढ़ने के साथ-साथ मतदान रफ्तार जोर पकड़ा. लेकिन दिन ढलने के साथ-साथ मत प्रतिशत घटता गया. शाम पांच बजे तक 50 प्रतिशत मत डाले गये. कुछ बूथों पर सुरक्षा में तैनात जवान व आम लोगों के बीच मामूली झड़प की घटना भी सामने आयी. बावजूद इसके मतदान सुचारू रूप से जारी रहा. मतदान के दौरान पूरा विधानसभा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील रहा. जगह-जगह बनाये गये चेक पोस्ट पर वाहनों की गहन जांच होती रही. पुलिस अधीक्षक धूरत शायली जोकीहाट थाना में कैंप करती देखी गयीं. अपने कनीय अधिकारियों से वे हर पल मामले की जानकारी लेती रहीं.
जोकीहाट थाना में कैंप कर रहीं एसपी ने कहा कि मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण संचालित हो रहा है, जहां से भी कोई छोटे-मोटे मामले सामने आ रहे हैं. इस पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है. इधर जानकारी के अनुसार, तीन स्थानों पर बीयू, तीन पर सीयू व चार बूथों पर वीवीपैट भी बदले गये, परंतु इससे मतदान प्रभावित नहीं हुआ. इस दौरान सिसौना बूथ पर एक व्यक्ति को सुरक्षा बलों ने हिरासत में लिया, जिसे बाद में छोड़ दिया गया. इस बीच चुनाव आयोग मतदान से संबंधित पल पल की जानकारी जिला नियंत्रण कक्ष से लेता रहा, जबकि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी हिमांशु शर्मा भी मतदान प्रक्रिया पर नजर रखे हुए थे.