अररिया : बिहार में अररिया जिले के जोकिहाट विधानसभा क्षेत्र में 28 मई को होने वाले उपचुनाव के लिए प्रदेश में सत्तारूढ़ जदयू और प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद के उम्मीदवारों ने आज नामांकन पत्र दाखिल किया. गत 11 मार्च को हुए अररिया लोकसभा सीट उपचुनाव में सरफराज आलम विजयी रहे. वह इस उपचुनाव से पहले जदयू से राजद में चले गये थे और उन्होंने उसके टिकट पर यह उपचुनाव लड़ा था. उनके जदयू से राजद में जाने से जोकिहाट विधानसभा सीट रिक्त हुई थी.
सरफराज जोकिहाट से जदयू विधायक थे और अपने पिता तथा पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री मोहम्मद तस्लीमुद्दीन जो कि अररिया से राजद सांसद थे, के निधन हो जाने पर राजद में शामिल होने पर उन्हें इस दल द्वारा अपना उम्मीदवार बनाया गया था. जोकिहाट उपचुनाव में राजद ने जहां सरफराज के छोटे भाई शाहनवाज आलम को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं जदयू ने मुर्शिद आलम, जो एक पूर्व मुखिया है, को अपना प्रत्याशी बनाया है.