Advertisement
मरीज की शिकायत पर सीएस पहुंचे अस्पताल
अररिया : शनिवार को महादेव चौक स्थित आंख अस्पताल में सीएस ने छापेमारी की. हालांकि अस्पताल में उस समय कोई मरीज इलाजरत नहीं था. सीएस ऑफिस से मिली जानकारी अनुसार एक मरीज की शिकायत के बाद सिविल सर्जन जांच के लिए आंख अस्पताल पहुंचे. बताया जाता है कि आंख अस्पताल का रजिस्ट्रेशन कई माह पूर्व […]
अररिया : शनिवार को महादेव चौक स्थित आंख अस्पताल में सीएस ने छापेमारी की. हालांकि अस्पताल में उस समय कोई मरीज इलाजरत नहीं था. सीएस ऑफिस से मिली जानकारी अनुसार एक मरीज की शिकायत के बाद सिविल सर्जन जांच के लिए आंख अस्पताल पहुंचे. बताया जाता है कि आंख अस्पताल का रजिस्ट्रेशन कई माह पूर्व समाप्त हो चुका है.
बावजूद अस्पताल का संचालन जारी था. सीएस डॉ नवल किशोर ओझा ने बताया कि गिदवास निवासी भावना कुमारी ने आंख अस्पताल में अपनी आंख का ऑपरेशन कराया था. ऑपरेशन कराने के बाद भी आंख में रोशनी नहीं आयी. इसके बाद भावना कुमारी ने सीएस को शिकायत की. उसकी शिकायत पर सिविल सर्जन ने आंख अस्पताल में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान अस्पताल में न तो कोई चिकित्सक थे और न ही कोई मरीज थे. सिविल सर्जन ने कहा कि इस दिशा में आंख अस्पताल के संचालक को बुलाया जायेगा और पूछताछ की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement