16- प्रतिनिधि, जोगबनी नेपाल पुलिस ने जहदा गांव पालिका के मुसहरी टोल में छापामारी कर 1103 किलो गांजा बरामद किया. मोरंग पुलिस के प्रवक्ता डीएसपी वेद प्रकाश जोशी के अनुसार यह गांजा भारत भेजने के लिए रखा गया था. पुलिस ने मौके से दो लोगों को भी गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों में उमेश कामत व अरविंद साह शामिल हैं. वहीं दूसरी ओर सुनसरी पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई कर 100 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 09 युवकों को गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो विराटनगर व इलाका पुलिस कार्यालय लौकही की संयुक्त टीम ने की है. ——- 28 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार 17- प्रतिनिधि, बथनाहा बथनाहा थाना क्षेत्र के भारत-नेपाल बार्डर के समीप बथनाहा पुलिस व एसएसबी जवानों ने संयुक्त रूप से गुप्त सूचना के आधार पर सोनापुर पंचायत के जिमराही गांव के एक घर से 28 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्कर सोनापुर पंचायत के जिमराही निवासी नीरज कुमार पासवान बताया जा रहा है. बताया कि एसएसबी व पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर घर में तलाशी ली. घर में रखे जब बोरी की तलाशी ली तो बोरी में गांजा पाया गया. साथ ही तस्कर को भी घर से ही गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद जवानों ने कागजी कार्रवाई के बाद वजन किया गया तो 28 किलो गांजा पाया गया. इस बाबत बथनाहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

