38-प्रतिनिधि, जोकीहाट जोकीहाट थाना क्षेत्र के डूबा पंचायत के दौलतपुर गांव के वार्ड संख्या 04 में बुधवार को अचानक राख की ढेर से उठी चिंगारी ने भीषण आग का रूप ले लिया. आग ने 11 घरों को अपनी चपेट में ले लिया. आधा दर्जन से ज्यादा परिवारों के घर जल गये. अग्निपीड़ितों में अनवारुल, इसमाइल, मुंतजिर, सोनी, समीर, अब्दुल, सलमान, आलम, शहबाद, राहिल व दिलदार शामिल हैं. घटना की सूचना जोकीहाट थाना पुलिस को दी गई है. मौके पर छोटी दमकल टीम पहुंची. आग की गंभीरता को देखते हुये पलासी थाना से भी दमकल बुलायी गयी. दोनों दमकलों व ग्रामीणों की मदद से बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया. घरों में रखा अनाज, कपड़ा, नगद, जेवर, दस्तावेज व फर्नीचर सब कुछ जल गया. आग से करीब छह लाख रुपये से अधिक की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है. घटना के बाद सभी अग्निपीड़ित खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को मजबूर हैं. घटना की सूचना सीओ नजमुल हसन को दे दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है