येाजना . फारबिसगंज व जाेगबनी में िनर्धारित कोटा से कम पड़े आवेदन, दस को मिला लाइसेंस
Advertisement
लॉटरी से गिट्टी-बालू के लाइसेंस किये गये िनर्गत
येाजना . फारबिसगंज व जाेगबनी में िनर्धारित कोटा से कम पड़े आवेदन, दस को मिला लाइसेंस फारबिसगंज में छह व जोगबनी में केवल दो आवेदन ही विभाग को प्राप्त हुए थे ़ अररिया : जिले में लघु खनिज बिक्री के लिए लाइसेंस निर्गत करने की प्रक्रिया गुरुवार को देर शाम डीआरडीए सभागार में संपन्न हुई. […]
फारबिसगंज में छह व जोगबनी में केवल दो आवेदन ही विभाग को प्राप्त हुए थे ़
अररिया : जिले में लघु खनिज बिक्री के लिए लाइसेंस निर्गत करने की प्रक्रिया गुरुवार को देर शाम डीआरडीए सभागार में संपन्न हुई. जिलाधिकारी हिमांशु शर्मा की अगुआई में लाइसेंस के लिए आवेदकों का चयन किया गया. इस क्रम में डीएम ने कहा कि लाइसेंस निर्गत होने के बाद चयनित स्थल सहित जरूरी चीजों के निरीक्षण के लिए मजिस्ट्रेट बहाल किये जायेंगे. जो जांच कर अपनी रिपोर्ट विभाग को सौंपेंगे. इसके बाद चयनित लाइसेंस धारी का प्रशिक्षण संपन्न कराया जायेगा. इसमें गिट्टी व बालू की खरीद बिक्री से संबंधित जानकारी खुदरा विक्रेताओं को दी जायेगी. इसके बाद खुदरा विक्रेता इसकी बिक्री कर सकेंगे.
जानकारी मुताबिक फारबिसगंज व जोगबनी शहरी क्षेत्रों के अलावा नरपतगंज अंचल में लॉटरी की नौबत तक नहीं आयी. क्योंकि निर्धारित कोटा से कम आवेदन प्राप्त हुए थे. फारबिसगंज में दस अनुज्ञप्ति जारी करनी थी. पर केवल छह लोगों ने लाइसेंस के लिए आवेदन किया था. जबकि जोगबनी में पांच के कोटा के विरूद्ध केवल दो आवेदन ही विभाग को प्राप्त हुए थे. अररिया शहरी क्षेत्र में ऐसी नौबत नहीं आयी, क्योंकि यहां 10 के कोटा के विरुद्ध 25 आवेदन प्राप्त हुए थे. इसमें दस आवेदकों को लॉटरी के माध्यम से लाइसेंस की स्वीकृति दे दी गयी. फारबिसगंज प्रखंड के लिए सात लाइसेंस का कोटा निर्धारित था. पर कुल 15 आवेदन प्राप्त हुए थे. वैसे एक आवेदन को इस लिए कैंसिल कर देना पड़ा क्योंकि पति पत्नी दोनों ने ही लाइसेंस के लिए आवेदन किया था. डीएम के पूछे जाने पर पति ने अपनी पत्नी का आवेदन निरस्त करने की सहमति दी. नरपतगंज में प्रस्तावित छह कोटा के विरुद्ध सात आवेदन प्राप्त हुए. पर्याप्त दस्तावेज के अभाव में एक आवेदन को रद्द कर दिये जाने के कारण यहां भी लॉटरी की नौबत नहीं आयी. बताया जाता है कि जोकीहाट के निर्धारित छह के कोटा के विरुद्ध 21 लोगों ने आवेदन दिया था. इसमें लॉटरी के माध्यम से छह लोगों का चयन किया गया. इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह, एसडीओ संजय कुमार व अनिल कुमार, जिला खनन पदाधिकारी अजीत कुमार व अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement