18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नप कर्मियों से घपला किये गये टैक्स का लिया जायेगा ब्याज

ब्याज की राशि लगभग पांच लाख 28 लाख तक पहुंचती दिख रही है टैक्स चोरी की राशि, वसूले जायेंगे 18 प्रतिशत ब्याज जांच दल का होगा गठन :डीएम अररिया : जोगबनी नगर पंचायत में अब तक नप कर्मियों से 20 लाख रुपये जमा कराये गये हैं. इस बात को डीएम ने भी स्वीकार किया है. […]

ब्याज की राशि लगभग पांच लाख

28 लाख तक पहुंचती दिख रही है टैक्स चोरी की राशि, वसूले जायेंगे 18 प्रतिशत ब्याज
जांच दल का होगा गठन :डीएम
अररिया : जोगबनी नगर पंचायत में अब तक नप कर्मियों से 20 लाख रुपये जमा कराये गये हैं. इस बात को डीएम ने भी स्वीकार किया है. लेकिन कितनी राशि का घपला हुआ है इसका आंकड़ा लगाना मुश्किल हो रहा है. इसलिए अब डीएम द्वारा जांच के लिए टीम गठित करने की बात भी कही जा रही है. जानकारी अनुसार अगर सिर्फ संलिप्त कर्मी घपला किये गये टैक्स की राशि का सूद भी जमा करते हैं तो डेढ़ प्रतिशत प्रतिमाह व 18 प्रतिशत सालाना की दर से यह पांच लाख रुपये तक पहुंचता दिखायी दे रहा है, जिसके बाद टैक्स चोरी की राशि 20 लाख रुपये से बढ़ कर लगभग 28 लाख रुपये तक पहुंचती दिखायी दे रही है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टीम गठित करने व मामले की जांच कराने को ले जोगबनी नप के इओ बिनोद कुमार डीएम से भी मिले हैं. बताया जा रहा है उन्होंने नप की ताजा स्थिति पर गंभीरता से चर्चा की है. इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि टैक्स चोरी का यह मामला जोगबनी नप में वर्षों से फल-फूल रहा है.
खास बातें
जोगबनी नगर पंचायत में टैक्स चोरी के मामले में अब तक 20 लाख हो चुके हैं रिकवर, राशि जमा होने का सिलसिला जारी
वर्षों से नहीं किया गया है लेजर तैयार, जांच में राशि की घपलेबाजी का आंकड़ा लगाना हो रहा है मुश्किल
नाजिर, टैक्स दारोगा, टैक्स कलेक्टर व बड़ा बाबू पर लग रहा है टैक्स चोरी का आरोप
5500 होल्डिंगधारी परिवार हैं नगर पंचायत में
नप के 5500 होल्डिंगधारी परिवारों से टैक्स वसूली का जिम्मा उठाने वाले टैक्स कलेक्टरों ने कार्यालय कर्मियों की मिलीभगत से देखते ही देखते लाखों रुपये की घपलेबाजी को अंजाम दे दिया. अब तक जमा करायी गयी राशि को देखने के बाद इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. टैक्स दारोगा संजय रजक आठ लाख, नाजिर संजीत कुमार सिंह 08 लाख, टैक्स कलेक्टर परवेज 03 लाख व संजय रजक ने अब तक एक लाख रुपये जमा कराये हैं. हालांकि टैक्स चोरी की राशि जमा करने का सिलसिला जारी है.
वार्ड वाइज जांच में भी आ रहे हैं चौंकाने वाले तथ्य
बीते शुक्रवार से ही इओ द्वारा वार्ड वाइज जांच शुरू किया गया है. पहले चरण में वार्ड संख्या एक की जांच की गयी है. जानकारी अनुसार उक्त वार्ड में भी कुछ राशि नप के कोष में तो आधी से ज्यादा राशि कर्मियों ने अपने पॉकेट में रख लिया. देखा जाये तो स्थापना काल से ही अब तक लेजर बही का संधारण भी नहीं दिखाया गया.
दो से तीन दिनों के अंदर होगा जांच दल का गठन
अब तक संलिप्त कर्मियों से 20 लाख रुपये रिकवर कराये गये हैं. राशि जमा करने का सिलसिला जारी है. रिकवरी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद संलिप्त कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई भी की जायेगी. जांच का दायरा बढ़ाया जायेगा. इसके लिए दो से तीन दिनों के अंदर जिला से जांच दल का भी गठन किया जायेगा.
हिमांशु शर्मा, डीएम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें