पीड़िता ने न्याय के लिए एसपी को दिया आवेदन
Advertisement
पति ने बच्ची को छीनकर, पत्नी को घर से िनकाला
पीड़िता ने न्याय के लिए एसपी को दिया आवेदन अररिया : पति द्वारा दूधमुंही पुत्री छीने लेने के बाद घर से निकाल दी गयी एक महिला इंसाफ पाने के लिए दर-दर भटक रही है. न्याय के लिए वह नरपतगंज थाना पहुंची, जहां से उसे महिला थाना भेज दिया. महिला थाना ने कांड दर्ज करने से […]
अररिया : पति द्वारा दूधमुंही पुत्री छीने लेने के बाद घर से निकाल दी गयी एक महिला इंसाफ पाने के लिए दर-दर भटक रही है. न्याय के लिए वह नरपतगंज थाना पहुंची, जहां से उसे महिला थाना भेज दिया. महिला थाना ने कांड दर्ज करने से मना कर दिया. तब वह सोमवार को पुलिस अधीक्षक से मिली. एसपी प्रणव कुमार प्रवीण ने पीड़िता को इंसाफ दिलाने का भरोसा दिया. पीड़िता की शादी नरपतगंज थाना क्षेत्र के मासकंद गांव के ब्रह्मदेव राम से 10 वर्ष पूर्व हुई थी. इस बीच उसने दो पुत्री आंचल कुमारी व सोनिया कुमारी को जन्म दिया. सोनिया कुमारी महज दो माह की है. सोनिया के जन्म के बाद अगस्त माह से पति ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.
बीते 30 अक्तूबर को दो माह की सोनिया को पति ने छीन लिया व घर से निकाल दिया. पुत्री मांगने पर पति ने धमकी दी कि तुम्हें व बड़ी पुत्री आंचल कुमारी को काट कर फेंक देंगे. पीड़िता दर-दर भटक रही है कि उसे पति से उसकी दूधमुंही बच्ची दिला दी जाये. एसपी ने पीड़िता की बातों को सुनकर भरोसा दिलाया कि इंसाफ मिलेगा. दरअसल, मामला पति-पत्नी के बीच का है. दो माह की बच्ची को पति ने छीन कर पत्नी को घर से निकाल दिया. पुलिस थाना में दस्तक दी तो कोई सुनने तक को तैयार नहीं हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement