9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खजुरी बाजार में युवक की गला रेत कर हत्या

वारदात. अररिया, पूर्णिया व सुपौल में बढ़ा अपराध, पुलिस उदासीन भरगामा(अररिया) : थाना क्षेत्र के खजुरी बाजार में शनिवार की संध्या स्थानीय एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. युवक फारबिसगंज निवासी स्व अशोक गोस्वामी का पुत्र कन्हैया गोस्वामी (24) था. इस मामले में मृतक की मां ने खजुरी बाजार के ही […]

वारदात. अररिया, पूर्णिया व सुपौल में बढ़ा अपराध, पुलिस उदासीन
भरगामा(अररिया) : थाना क्षेत्र के खजुरी बाजार में शनिवार की संध्या स्थानीय एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. युवक फारबिसगंज निवासी स्व अशोक गोस्वामी का पुत्र कन्हैया गोस्वामी (24) था. इस मामले में मृतक की मां ने खजुरी बाजार के ही पांच लोगों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
घटना की सूचना पर पर पहुंची भरगामा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया. मृतक के पिता का घर फारबिसगंज है, लेकिन वह अपनी मां के साथ अपने ननिहाल में रहता था. मृतक की मां वीणा देवी ने खजुरी बाजार के मोनू चौधरी, नवीन चौधरी, रामअवतार चौधरी, धनराज यादव, सोनू चौधरी को नामजद करते हुए हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
मृतक की मां ने अपने प्राथमिकी आवेदन में कहा है कि शनिवार को चार बजे शाम में खजुरी निवासी राजकुमार चौधरी का पुत्र सोनू कुमार उनके पास आया और अपना एटीएम देते हुए कहा कि एटीएम से पांच हजार रुपये निकाल कर ला दो. उनका बेटा कन्हैया एटीएम से पैसा निकालने भरगामा चला गया. वीणा देवी ने बताया कि भरगामा जाने के क्रम में रास्ते में कन्हैया से खजुरी निवासी नवीन चौधरी का पुत्र मोनू चौधरी और उद्देश्य यादव के पुत्र घनश्याम यादव से मुलाकात हुई. दोनों में बातचीत हुई. एटीएम से रुपये निकाल कर घर वापस आने के बाद मोनू ने अपने मोबाइल से लगभग साढ़े छह बजे कन्हैया को बुलाया. इसके बाद उनका पुत्र कन्हैया मोनू चौधरी के साथ राजकीय मध्य विद्यालय खजुरी के पीछे आम बगीचा में चला गया. कुछ देर बाद कन्हैया ने अपनी बहन काजल के मोबाइल पर फोन कर बताया कि मां को लेकर जल्दी आओ. मोनू व घनश्याम ने मुझे चाकू मार दिया है.
वहां पहुंचने पर देखा कि मेरे लड़के का गर्दन कटा है तथा पेट में भी चाकू मार दिया है. तत्क्षण घायल अवस्था में उसे भरगामा पीएचसी लाया गया. अस्पताल पहुंचते ही उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि मृतक कन्हैया गोस्वामी को गला रेतने के अलावे पेट में भी चाकू से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया था. प्रभारी थानाध्यक्ष लोधा खेरिया ने बताया किपुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर हत्या किन कारणों से की गयी है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.
मुखिया को मारी गोली विरोध में एनएच 57 जाम
निर्मली (सुपौल). रविवार को दिनदहाड़े मझारी पंचायत के मुखिया अर्जुन मेहता व मुखिया के एक सहयोगी शिवशंकर साह को अपराधियों ने गोली मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. मुखिया श्री मेहता बेला चौक से वापस आ रहे थे. जैसे ही उन्होंने बेला चौक से अपने घर मझारी के लिए निकले. मौके पर पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने मुखिया पर हमला बोल दिया. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने एनएच 57 को जाम कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें