17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामाजिक कुरीति के खिलाफ ली शपथ

रानीगंज : गांधी जयंती के अवसर पर क्षेत्र में बाल विवाह व दहेज प्रथा से मुक्ति के लिए संकल्प लिया गया. क्षेत्र के सभी पंचायतों से लेकर प्रखंड स्तर पर संबंधित संकल्प के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रखंड परिसर में क्षेत्रीय विधायक अचमित ऋषिदेव की अगुआई में स्वच्छता अभियान चलाया गया. मौके पर विधायक […]

रानीगंज : गांधी जयंती के अवसर पर क्षेत्र में बाल विवाह व दहेज प्रथा से मुक्ति के लिए संकल्प लिया गया. क्षेत्र के सभी पंचायतों से लेकर प्रखंड स्तर पर संबंधित संकल्प के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रखंड परिसर में क्षेत्रीय विधायक अचमित ऋषिदेव की अगुआई में स्वच्छता अभियान चलाया गया. मौके पर विधायक श्री ऋषिदेव, बीडीओ राजा राम पंडित, बीएओ हरेंद्र कुमार सिंह, बीइओ विजय कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष ओमप्रकाश राय उर्फ पुतूल राय,

युवा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष रितेश कुमार उर्फ सरदार, हसनपुर मुखिया किरण सोनाली, प्रखंड समन्वयक विद्यानंद टूड्डू व राजू मंडल सहित कार्यकर्ताओं ने झाड़ू लगा कर सफाई के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया. इसके साथ ही बीडीओ श्री पंडित ने लगभग दो हजार लोगों को बाल विवाह व दहेज प्रथा के खिलाफ शपथ दिलायी. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की कार्य कुशलता से बिहार हमेशा देश के अन्य राज्यों के लिए आदर्श स्थापित करता है.

वहीं सभी पंचायत स्तर पर संबंधित मुखिया की अगुआई में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित हुआ. रानीगंज थाना परिसर में थानाध्यक्ष किंग कुंदन व बौंसी थाना परिसर में थानाध्यक्ष रामाशंकर की अगुआई में पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल ने संबंधित संकल्प लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें