विजयादशमी . जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने की खास तैयारी
Advertisement
24 घंटे तैनात रहेंगे चिकित्सक
विजयादशमी . जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने की खास तैयारी दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने खास तैयारी की है. चौक-चौराहों सहित पंडालों में पुलिस की तैनाती की गयी है. ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस तैनात है, तो जिले के सभी अस्पतालों में 24 घंटे डॉक्टरों […]
दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने खास तैयारी की है. चौक-चौराहों सहित पंडालों में पुलिस की तैनाती की गयी है. ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस तैनात है, तो जिले के सभी अस्पतालों में 24 घंटे डॉक्टरों को मुस्तैद रहने का निर्देश जारी किया गया है.
अररिया आरएस : दुर्गा पूजा व मुहर्रम लेकर स्वास्थ्य विभाग हर स्थिति से निबटने के लिए तैयार है. जिले के सभी अस्पताल में आपातकाल सेवा चालू रखने की हिदायत दी गयी है. साथ ही सभी प्रकार की आपातकालीन दवा की कमी को पूरा कर लिया गया है. यह जानकारी सीएस डॉ नवल किशोर ओझा ने दी. उन्होंने बताया कि सभी सरकारी अस्पताल में दु्र्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर आपातकालीन दवा के स्टॉक को पूरा कर लिया गया है. किसी भी प्रकार के इलाज क लिए स्वास्थ्य विभाग 24 घंटा तैयार है. इसके अलावा जिला नियंत्रण कक्ष में एक मेडिकल टीम दिया गया है. इसमें एक एंबुलेंस भी दिया गया है.
जिस किसी भी क्षेत्र से किसी भी प्रकार की सूचना मिलेगी तो वहां मेडिकल टीम दौरा करेगा अथवा एंबुलेंस भेजा जायेगा. सीएस ने कि इस किसी भी अस्पताल में इलाज में चिकित्सकों द्वारा लापरवाही बरतने की शिकायत मिलती है तो उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement