कयासों पर लगा विराम शिकायत व सुझाव के लिए जारी किया जायेगा ह्वाट्स एप नंबर
Advertisement
जलजमाव पर बिछायी जायेगी बेडमिशाली
कयासों पर लगा विराम शिकायत व सुझाव के लिए जारी किया जायेगा ह्वाट्स एप नंबर स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में पारित हुए 21 एजेंडे अररिया : नप कार्यालय सभा भवन में सोमवार को स्टैंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद रीतेश कुमार राय ने किया. प्रथम बैठक में नगर परिषद […]
स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में पारित हुए 21 एजेंडे
अररिया : नप कार्यालय सभा भवन में सोमवार को स्टैंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद रीतेश कुमार राय ने किया. प्रथम बैठक में नगर परिषद क्षेत्र में हो रही जल-जमाव की समस्या प्रमुखता से छायी रही.
बैठक में इस समस्या के निदान के लिए जल-जमाव स्थल व वार्डों का सर्वे कर कनीय अभियंता को प्राक्कलन बनाने का निर्देश दिया गया. साथ ही संबंधित वार्डों के पार्षदों को कनीय अभियंता को सहयोग करने का आह्वान मुख्य पार्षद द्वारा किया गया. मुख्य पार्षद श्री राय ने बताया कि शहर में जल-जमाव प्रमुख समस्या है, जिसका निदान अभी संभव नहीं है. इसलिए उन स्थानों को चलने लायक बनाने के लिए बेडमिशाली गिराने की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. इसके अलावा 21
अन्य एजेंडों पर भी मुहर लगायी गयी. इन एजेंडों में मुख्य रूप से दैनिक समाचार पत्र में विज्ञापन की स्वीकृति, दैनिक मजदूरी पर कार्यालय कर्मी रखने की स्वीकृति, कार्यालय फर्नीचर क्रय की स्वीकृति, सफाई मजदूरों के लिए रेनकोट क्रय की स्वीकृति, कार्यालय में इंटर कॉम लगाने की स्वीकृति, शिकायत व सुझाव के लिए वाट्स एप नंबर जारी करने की स्वीकृति शामिल है. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार, नगर पार्षद मीरा देवी, सीता देवी, मरजान कौशर आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement