अररिया आरएस : पलासी थाना क्षेत्र अंतर्गत बरहट वार्ड नंबर 13 में एक सात वर्षीया बच्ची की मौत ररिवार को डायरिया से हो गयी. मृतक के परिजनों ने उसे गंभीर स्थिति देखते हुए उसे पलासी अस्पताल में भरती कराया गया था. जहां बच्ची की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
जहां सदर अस्पताल में चिकित्सकों बच्ची की जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक मो समीम के सात वर्षीया पुत्री बीवी नसरीन बताया गया है. परिजनों ने मिली जानकारी अनुसार बच्ची को रविवार की सुबह से अचानक उसे उल्टी व दस्त होने लगा. जिसे इलाज के लिए पलासी अस्पताल में भरती कराया गया. जहां बच्ची की स्थिति में सुधार नही होने के बाद उसे सदर अस्पताल में रेफर कर दिया. जहां उसे लाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गयी.