11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आनंद मोहन के बेटे की शादी का बदल गया वेन्यू! देहरादून नहीं, अब इस शहर में होगी सिक्रेट शादी

बिहार के बाहुबली और पूर्व सांसद आनंद मोहन (Anand Mohan) जेल से रिहाई के बाद सीधे अपने बेटे की शादी के तैयारी के लिए पटना से देहरादून पहुंच गए थे. बुधवार को उनके बेटे चेतन आनंद की शादी होनी है. शादी को लेकर बाजार में जबरदस्त चर्चा है.

बिहार के बाहुबली और पूर्व सांसद आनंद मोहन (Anand Mohan) जेल से रिहाई के बाद सीधे अपने बेटे की शादी की तैयारी के लिए पटना से देहरादून पहुंच गए थे. बुधवार को उनके बेटे चेतन आनंद की शादी होनी है. शादी को लेकर बाजार में जबरदस्त चर्चा है. मगर, मीडिया रिपोर्ट से अनुसार आनंद मोहन ने अपने बेटे की सिक्रेट शादी का वेन्यू बदल दिया है. हालांकि, अभी तक बांटे गए कार्ड में शादी का वेन्यू देहरादून हीं लिखा है. ऐसे में अचानक शादी का लोकेशन बदलने से सभी लोग आश्चर्य में हैं.

क्या जयपुर होगा चेतन आनंद की शादी का लोकेशन

बताया जा रहा है कि अब शादी का नया लोकेशन जयपुर होने वाला है. इस बार शादी में केवल कुछ खास लोगों को ही निमंत्रण दिया गया है. आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद की सगाई 24 अप्रैल को हुई थी. इसमें शामिल होने के लिए आनंद मोहन पेरौल पर बाहर आए थे. इस बीच, उनकी रिहाई का रास्ता साफ हो गया. पेरौल की अवधि समाप्त होने पर उन्होंने सहरसा जेल में सरेंडर कर दिया. इसके बाद अगले सुबह, वो जेल से स्थाई रुप से रिहा हो गए. रिहाई के बाद उन्होंने मीडिया से कुछ खास बात नहीं की और सीधे बेटे की शादी की तैयारी में लग गए.

Also Read: बिहार कैबिनेट की बैठक आज, नीतीश कुमार के अध्यक्षता में शिक्षकों के वेतन समेत कई मुद्दों पर लग सकती है मुहर
रिहाई पर लग सकता है ग्राहण

आनंद मोहन अपने बेटे की शादी की तैयारी में लगे हुए हैं. मगर, परेशानी उनके पीछे-पीछे चल रही है. मृतक गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया जिनकी हत्या के आरोप में आंनद मोहन उम्रकैद की लजा काट रहे थे, उनकी पत्नी ने पूर्व सांसद की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को मंजूर करते हुए सुनवाई का दिन आठ मई दिया है. ऐसे में समझा जाता है कि आनंद मोहन की रिहाई पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश से ग्रहण लग सकता है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel