10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Amrit Bharat Train: यात्रीगण ध्यान दें! बिहार से मुंबई–दिल्ली के लिए 4 नई ट्रेनें, यात्रियों को कंफर्म टिकट की उम्मीद

Amrit Bharat Train : बिहार से देश के महानगरों की ओर सफर करने वाले लाखों यात्रियों के लिए साल 2026 की शुरुआत बड़ी खुशखबरी लेकर आ रही है. रेलवे बोर्ड ने नए साल के तोहफे के रूप में बिहार से मुंबई, दिल्ली, सूरत और पंजाब के लिए चार नई 'अमृत भारत' ट्रेनों को हरी झंडी देने की तैयारी कर ली है.

Amrit Bharat Train : नए साल 2026 की शुरुआत बिहार के यात्रियों के लिए राहत भरी खबर लेकर आ रही है. अब देश के बड़े शहरों तक सफर करना न सिर्फ आसान होगा, बल्कि टिकट के लिए होने वाली मारामारी से भी निजात मिलेगी.

रेलवे बिहार से मुंबई, दिल्ली, सूरत और पंजाब के लिए चार नई अमृत भारत ट्रेनों के परिचालन की तैयारी कर रहा है. खास बात यह है कि पटना से मुंबई और दिल्ली के लिए दूसरी अमृत भारत ट्रेन चलाई जाएगी, जिससे स्लीपर और जनरल श्रेणी के यात्रियों को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा.

पटना–मुंबई और पटना–दिल्ली के लिए दूसरी अमृत भारत ट्रेन

नए साल में पटना से मुंबई और दिल्ली के बीच एक-एक अतिरिक्त अमृत भारत ट्रेन चलाई जाएगी. फिलहाल इन रूटों पर चल रही ट्रेनों में सीटों के लिए भारी दबाव रहता है. त्योहारों और छुट्टियों के मौसम में हालात ऐसे हो जाते हैं कि यात्रियों को कई दिनों तक कंफर्म टिकट नहीं मिल पाता. दूसरी अमृत भारत ट्रेन शुरू होने से इस दबाव में काफी कमी आने की उम्मीद है.

मुंबई जाने वालों को मिलेगी सबसे बड़ी राहत

पटना जंक्शन और आसपास के स्टेशनों से मुंबई जाने वाले यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वर्तमान में दानापुर मंडल होकर पटना और आरा से गुजरने वाली पांच ट्रेनें मुंबई के लिए उपलब्ध हैं, जिनमें पाटलिपुत्र–लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस प्रमुख है. इसके बावजूद सीटों के लिए हमेशा मारामारी रहती है.

रेलवे अधिकारियों का मानना है कि पटना–मुंबई अमृत भारत ट्रेन के परिचालन से स्लीपर और जनरल कोच के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी और लंबी वेटिंग लिस्ट की समस्या काफी हद तक खत्म होगी.

सूरत और पंजाब के लिए भी अमृत भारत की तैयारी

रेलवे की योजना केवल पटना तक सीमित नहीं है. मुजफ्फरपुर से सूरत के लिए और समस्तीपुर से पंजाब के लिए भी अमृत भारत ट्रेन चलाई जाएगी. इन रूटों पर बिहार से बड़ी संख्या में मजदूर, व्यापारी और नौकरीपेशा लोग सफर करते हैं. अभी इन्हें या तो लंबी प्रतीक्षा सूची झेलनी पड़ती है या महंगे विकल्प चुनने पड़ते हैं. नई ट्रेनों के शुरू होने से इन यात्रियों को किफायती और कंफर्टेबल सफर का विकल्प मिलेगा.

अप्रैल तक पटना–मुंबई रूट पर शुरू हो सकता है परिचालन

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, अप्रैल 2026 तक पटना से मुंबई के बीच नई अमृत भारत ट्रेन का परिचालन शुरू होने की संभावना है. इसके लिए पूर्व मध्य रेल समेत कई जोन से प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजे गए हैं. बोर्ड स्तर पर जरूरत और यात्री दबाव को देखते हुए रैक आवंटन का फैसला किया जाएगा. टाइम टेबल को लेकर दानापुर और डीडीयू मंडल में मंथन शुरू हो चुका है.

100 अमृत भारत रैक निर्माण की रफ्तार तेज

देशभर में अमृत भारत ट्रेनों की मांग को देखते हुए करीब 100 रैक के निर्माण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है. इसके साथ ही लगभग 200 वंदे भारत एक्सप्रेस और 50 नमो भारत ट्रेनों के रैक भी तैयार किए जा रहे हैं. इन नए रैकों के उपलब्ध होने के बाद ही विभिन्न राज्यों के लिए नई ट्रेनों को हरी झंडी दी जाएगी.

रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि बिहार के कई लोकसभा क्षेत्रों से अमृत भारत, वंदे भारत और नमो भारत ट्रेनों के लिए प्रस्ताव मिले हैं. पूर्व मध्य रेल की ओर से इन प्रस्तावों पर सर्वे कराया जाएगा. जहां यात्रियों का दबाव ज्यादा होगा और मौजूदा ट्रेनों से जरूरत पूरी नहीं हो पा रही है, वहां नई ट्रेन चलाने का निर्णय लिया जाएगा. दानापुर समेत पांच रेल मंडलों में इस दिशा में प्रक्रिया चल रही है.

कंफर्म टिकट की उम्मीद, जेब पर भी कम पड़ेगा बोझ

अमृत भारत ट्रेनों को खासतौर पर मध्यम और निम्न आय वर्ग के यात्रियों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. इन ट्रेनों में बेहतर सुविधा के साथ किफायती किराया मिलता है. नई ट्रेनों के शुरू होने से बिहार के यात्रियों को देश के बड़े शहरों तक आने-जाने में ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा और कंफर्म टिकट मिलने की संभावना भी बढ़ेगी.

Also Read: बिहार में किसानों के लिए सुनहरा मौका, मशरूम की खेती पर सरकार दे रही अनुदान

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर और तीन बार लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया विषय में पीएच.डी. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल की बिहार टीम में कार्यरत. डेवलपमेंट, ओरिजनल और राजनीतिक खबरों पर लेखन में विशेष रुचि. सामाजिक सरोकारों, मीडिया विमर्श और समकालीन राजनीति पर पैनी नजर. किताबें पढ़ना और वायलीन बजाना पसंद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel