केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर बिहार आए हैं. उनका दौरा इसबार सीमांचल क्षेत्र में है. अमित शाह ने शुक्रवार को पूर्णिया में जनभावना रैली की जहां से उन्होंने सियासी हुंकार भरी. जबकि किशनगंज में उन्होंने लगातार पार्टी बैठकें की. आज शनिवार का दिन सीमा सुरक्षा की नजर से बेहद खास है क्योंकि गृह मंत्री आज सुरक्षा बलों के अधिकारियों के साथ अहम बैठकें कर रहे हैं.
बीएसएफ कैंपस में बैठक आज
गृह मंत्री अमित शाह आज एसएसबी, आइटीबीपी और बीएसएफ के महानिदेशकों और सीनियर अधिकारियों के साथ किशनगंज के ही बीएसएफ कैंपस में बैठक करेंगे. ये बैठक सीमा सुरक्षा को लेकर ही की जाने वाली है. अमित शाह के इस बैठक पर दूसरे देशों की भी नजरें हैं. शनिवार को सुबह गृह मंत्री ने किशनगंज के सुभाषपल्ली चौक स्थित प्रसिद्ध बूढ़ी काली मंदिर में पूजा अर्चना व आरती की. उसके बाद अमित शाह फतेहपुर के लिए रवाना हुए.
बीओपी भवनों का उद्घाटन
गृह मंत्री ने बीओपी फतेहपुर का दौरा किया और फतेहपुर, पेकटोला, बेरिया, आमगाछी व रानीगंज बीओपी भवनों का उद्घाटन किया. वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के टेढ़ागाछ के फतेहपुर में निर्धारित कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया हैं. सभी सुरक्षा एजेंसियां गृहमंत्री के आगमन को लेकर अलर्ट पर हैं. गृहमंत्री टेढ़ागाछ हाईस्कूल के मैदान में हेलिकॉप्टर से लैंड करेंगे. इसके बाद वे सीधे सड़क मार्ग से इंडो-नेपाल बॉर्डर स्थित फतेहपुर बीओपी के लिए प्रस्थान करेंगे.
एसएसबी के वरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक
गृहमंत्री नवनिर्मित बीओपी के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत किये. इस दौरान उन्होंने सीमा सुरक्षा को लेकर एसएसबी के वरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया. केंद्रीय गृहमंत्री के टेढ़ागाछ आगमन को लेकर यहां लोग काफी उत्साहित दिखे. साथ ही टेढ़ागाछ वासियों ने गृह मंत्री से कई उम्मीदें लगा रखी हैं.
चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा
वहीं सुरक्षा व्यवस्था में कहीं कोई चूक नहीं हो, इसके लिए टेढ़ागाछ हाईस्कूल मैदान से लेकर फतेहपुर बीओपी तक जगह-जगह बैरिकेडिंग के साथ-साथ दण्डाधिकारी की मौजूदगी में पुलिस बल, एसएसबी के जवान तैनात किये गये है़ं. सड़क के चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है. सुरक्षा को लेकर श्वान दस्ता द्वारा जगह-जगह तलाशी ली गयी है़. अग्निशामक, मेडिकल टीम की कार्यक्रम स्थल के बगल में व्यवस्था की गयी है.
Published By: Thakur Shaktilochan