25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत राइफल व पिस्टल के हैं शौकीन, जल संसाधन मंत्री संजय झा के पास नकद महज 13 हजार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके कैबिनेट के सभी मंत्रियों ने अपनी चल-अचल संपत्ति के बारे में जानकारी को सार्वजनिक कर दिया है. जिसके मुताबिक जल संसाधन मंत्री संजय झा के पास नकद महज 13 हजार रुपये हैं.

Bihar news: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित महागठबंधन के सभी मंत्रियों की संपत्ति की जानकारी शनिवार को सरकार ने सार्वजनिक कर दी. संपत्ति की जानकारी वेबसाइट अपलोड कर दी गयी है. शपथ पत्र के मुताबिक राजद कोटे के मंत्री संपत्ति के मामले में जदयू कोटे के मंत्रियों से ज्यादा धनवान हैं.

समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी के पास कृषि योग्य भूमि नहीं

समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी के पास खेती की जमीन नहीं है. समाज कल्याण मंत्री के पास कैश के रूप में एक लाख 10 हजार है जबकि चल संपत्ति उनके पास 76 लाख 28 हजार की है. इसमें मंत्री के पास विभिन्न संस्थानों में निवेश, 91 ग्राम की सोने की चेन के अलावा तीन-तीन वाहन भी शामिल हैं. इसी प्रकार बिना कृषि भूमि वाले मंत्री के पास मकान व भवन के रूप में वर्तमान में एक करोड़ 61 लाख की संपत्ति हैं. इसमें दरभंगा के खराजपुर और लहेरियासराय में उनकी पैतृक संपत्ति शामिल है.

कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत राइफल व पिस्टल के हैं शौकीन

कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत राइफल व पिस्टल के शौकीन हैं. कुमार सर्वजीत के पास पांच करोड़ दो लाख की अचल संपत्ति है. इसमें 10 लाख की खेतिहर जमीन जबकि कमर्शियल भवन के रूप में उनके पास तीन संपत्ति है जिसमें गया में एक करोड़ 85 लाख, दो करोड़ 75 लाख और पटना में 60 लाख की संपत्ति है. इसके अलावा चल संपत्ति के रूप में उनके पास 7.97 लाख बैंक बैलेंस, पांच लाख की पॉलिसी, 2019 मॉडल की टाटा सफारी और वैगन आर गाड़ी के साथ 4.75 लाख के गहने हैं.

पीएचइडी मंत्री ललित यादव ने अचल संपत्ति के मूल्य का आकलन नहीं

पीएचइडी मंत्री ललित कुमार यादव ने बैंक में जमा कैश की जानकारी तो दी है. अपन अचल संपत्ति के रूप में उन्होंने एक-एक संपत्ति की सूचना दी है पर उसका बाजार मूल्य नहीं दिया है. उन्होंने अपने संपत्ति के ब्योरे में जो जानकारी दी है उसमें 95 हजार रूपये कैश, विभिन्न बैंकों में जमा 11 लाख 73 हजार शामिल है. मंत्री ने दरभंगा में स्थित अपने और पत्नी के नाम पर अचल संपत्ति का ब्योरा दिया है. पर उसका बाजार मूल्य नहीं दिया है.

एससी व एसटी कल्याण मंत्री संतोष कुमार सुमन अचल संपत्ति के हैं मालिक

एससी व एसटी कल्याण मंत्री संतोष कुमार के पास 70 लाख 27 हजार चल संपत्ति है जबकि 95 हजार कैश है. अचल संपत्ति के रूप में उनके पास गया सहित अन्य स्थानों पर संपत्ति है. कृषि भूमि के रूप में उनके पास 5.25 एकड़ जमीन है जिसकी कीमत 54 लाख 45 हजार है. इसके अलावा सुमन के पास एक करोड़ 20 लाख की कमर्शियल गैर कृषि भूमि के मालिक है.

जल संसाधन मंत्री संजय झा के पास नकद 13 हजार

जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा के पास कमर्शियल संपत्ति दो करोड़ पांच लाख की है जबकि आवासीय संपत्ति के रूप में चार करोड़ 36 लाख की संपत्ति है. चल संपत्ति के रूप में उनके पास 71 लाख 96 हजार है. इसके तहत उन्होंने विभिन्न कंपनियों में निवेश किया है. मंत्री के पास 180 ग्राम सोने का गहना है जिसकी मार्केट वैल्यू नौ लाख 94 हजार है. मंत्री के पास 13 हजार 250 रुपये कैश है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें