9.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में होगी अग्निवीर सैनिक भर्ती की लिखित परीक्षा, तीन हजार युवा होंगे शामिल

Agniveer soldier recruitment: नये साल यानी 2023 के जनवरी में चक्कर मैदान में अग्निवीर बहाली की आखिरी चरण की प्रक्रिया होगी. इसमें मुजफ्फरपुर सेना भर्ती बोर्ड के अधीन मुजफ्फरपुर, बेतिया, मोतिहारी, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, समस्तीपुर और मधुबनी के तीन हजार युवा शामिल होंगे

मुजफ्फरपुर: नये साल यानी 2023 के जनवरी में चक्कर मैदान में अग्निवीर बहाली की आखिरी चरण की प्रक्रिया होगी. यानी शरीरिक दक्षता व मेडिकल की जांच में सफल अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा की अग्नि परीक्षा से गुजरना होगा.

इसमें मुजफ्फरपुर सेना भर्ती बोर्ड के अधीन मुजफ्फरपुर, बेतिया, मोतिहारी, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, समस्तीपुर और मधुबनी के तीन हजार युवा शामिल होंगे. इसकी तैयारी में एआरओ मुजफ्फरपुर जुट गयी है. परीक्षा कुर्सी टेबल पर बैठाकर ली जायेगी. सभी अभ्यर्थियों को एडमिड कार्ड भी भेज दिया गया है.

मार्च 2023 तक पूरी होगी अग्निवीर की भर्ती प्रक्रिया

शारीरिक दक्षता व मेडिकल जांच की प्रक्रिया जारी है. चयनित अभ्यर्थियों का 15 जनवरी 2023 को चक्कर मैदान में कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन ( सीइइ) यानी लिखित परीक्षा होगी. इसके लिए करीब तीन हजार अभ्यर्थी चयनित हुए हैं. बहाली की प्रक्रिया मार्च 2023 तक पूरी कर अग्निवीरों को प्रशिक्षण के लिए भेज दिया जायेगा.

दौड़ में सफल रहे थे 7396 अभ्यर्थी

चक्कर मैदान स्थित मुजफ्फरपुर भर्ती बोर्ड के अधीन मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, दरभंगा, समस्तीपुर और मधुबनी है. 17 से 26 नवंबर के बीच अग्निवीर टेक्निकल, क्लर्क/एसकेटी, ट्रेडसमैन और जनरल ड्यूटी श्रेणी में बहाली प्रक्रिया हुई. शारीरिक दक्षता जांच प्रक्रिया में 7396 सफल हुए. जबकि शैक्षणिक, आवासीय और जन्म प्रमाण पत्र की जांच में करीब 2340 अभ्यर्थी छंट गये. तीन हजार अभ्यर्थी मेडिकल जांच में सफल हुए हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel