21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अग्निवीर: मास्क व सैनिटाइजर के साथ सुबह 3 बजे अभ्यर्थियों ने मैदान में किया प्रवेश, 8 जिलों के छात्र हुए शामिल

अग्निवीर बहाली के लिए चक्कर मैदान में पहली बार लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया है. मास्क व सैनिटाइजर के साथ रविवार को अहले सुबह तीन बजे मुजफ्फरपुर समेत आठ जिलों के 3000 चयनित युवाओं को चक्कर मैदान में प्रवेश दिलाया गया.

अग्निवीर बहाली के लिए चक्कर मैदान में पहली बार लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया है. मास्क व सैनिटाइजर के साथ रविवार को अहले सुबह तीन बजे मुजफ्फरपुर समेत आठ जिलों के 3000 चयनित युवाओं को चक्कर मैदान में प्रवेश दिलाया गया. एडमिट कार्ड जांच और फेस स्क्रीनिंग के बाद अभ्यर्थी कुर्सी-टेबल पर बैठक सुबह नौ बजे से लिखित परीक्षा देंगे. सेना की ओर से कड़ी चौकसी बरती जा रही है, ताकि कदाचार मुक्त परीक्षा हो सके.

Also Read: Sarkari Naukri: आइटीआइ पास छात्रों को अग्निवीर में मिलेगी प्राथमिकता, जानें कैसे होगी बहाली

दोपहर से ही पहुंचने लगे थे छात्र

शनिवार की दोपहर से ही शारीरिक दक्षता और मेडिकल पास अभ्यर्थी चक्कर मैदान के आसपास पहुंचने लगे. देर रात तक उनके आने का सिलसिला जारी रहा. चक्कर मैदान पहुंचने वाले अभ्यर्थियों में मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण और पश्चिम चंपारण के युवा शामिल हैं. सभी चयनित अभ्यर्थियों को मुजफ्फरपुर सेना भर्ती बोर्ड ने लिखित परीक्षा के लिए एडमिड कार्ड जारी कर रखा था.

Also Read: बिहार के लिए बड़ी खुशखबरी! ग्लूकोनाइट, क्रोमियम, निकेल, मैग्नेटाइट, बॉक्साइट का इस साल से शुरू होगा खनन

चार श्रेणी के अभ्यर्थी को मिला प्रवेश

मुजफ्फरपुर सेना भर्ती बोर्ड की ओर से बताया गया कि अग्निवीर जीडी, क्लर्क/एसकेटी, टेक्निकल और ट्रेड्समैन (आठवीं व दसवीं) श्रेणी के लिए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश दिया गया. अहले सुबह करीब तीन बजे से अभ्यर्थी लिखित परीक्षा के लिए चक्कर मैदान में पहुंचे. परीक्षा के दौरान मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण जैसे डिजिटल घड़ी, इयरफोन, ब्लूटूथ, इलेक्ट्रोनिक पेन आदि को प्रतिबंधित किया गया है. 17 से 26 नवंबर 2022 तक चक्कर मैदान में आठ जिलों के 7396 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता में सफल हुए थे. मेडिकल जांच के बाद करीब 3000 युवाओं को लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें