30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: मुजफ्फरपुर में 900 करोड़ का निवेश करेगा अदाणी ग्रुप, अंबुजा सीमेंट की लगेगी दूसरी यूनिट

अदाणी ग्रुप का अंबुजा सीमेंट्स मुजफ्फरपुर में 900 करोड़ के निवेश से ग्राइंडिंग यूनिट स्थापित करेगा. इसके लिए बियाडा की तरफ से अंबुजा सीमेंट को 26 एकड़ जमीन आवंटित की गयी है. इसके अलावा बेगूसराय औद्योगिक क्षेत्र में प्रिंस पाइप्स 146 करोड़ से अधिक का निवेश करने जा रही है

बिहार में मुजफ्फरपुर के मोतीपुर औद्योगिक क्षेत्र में अदाणी ग्रुप अंबुजा सीमेंट प्लांट स्थापित करने जा रहा है. इसमें वह 900 करोड़ का निवेश करेगा. इसके अलावा बेगूसराय औद्योगिक क्षेत्र में प्रिंस पाइप्स 146 करोड़ से अधिक का निवेश करने जा रही है. दोनों यूनिट को बियाडा की मंगलवार को हुई पीसीसी की एक उच्चस्तरीय बैठक में जमीन आवंटित की गयी है. उद्योग विभाग के प्रधान सचिव संदीप पौंड्रिक ने यह जानकारी अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर जारी की है.

14 इकाइयों को जमीन आवंटित

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बियाडा की पीसीसी ने मंगलवार को कुल 14 इकाइयों को जमीन आवंटित की है. अंबुजा सीमेंट्स (अदाणी ग्रुप) ग्राइंडिंग यूनिट स्थापित करेगा. अंबुजा सीमेंट को 26 एकड़ जमीन आवंटित की गयी है. प्रिंस पाइप्स एंड फिटिंग्स, एक फॉर्च्यून इंडिया 500 कंपनियों में शुमार है. यह कंपनी भारत के सबसे बड़े पाइप्स मटेरियल र्माताओं में से एक है. इसे बियाडा ने 35 एकड़ जमीन आवंटित की है.

अदाणी समूह वारसलीगंज में स्थापित कर रहा सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट

इससे पहले बिहार में अदाणी समूह वारसलीगंज औद्योगिक क्षेत्र में भी सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट स्थापित करने जा रहा है. बियाडा ने इस यूनिट के लिए 73 एकड़ जमीन आवंटित कर दी है. इस यूनिट में अदाणी ग्रुप 1400 करोड़ रुपये निवेश करने जा रहा है. बियाडा ने इस यूनिट के लिए जमीन का आवंटन नौ मई को पीसीसी की बैठक में आयोजित की गयी थी. वारसिलीगंज में अदाणी समूह की प्रस्तावित यूनिट की उत्पादन क्षमता छह मिलियन टन प्रतिवर्ष होगी. उद्योग विभाग का आकलन है कि इस यूनिट से दो हजार से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिलेगा.

Also Read: अदाणी ग्रुप 1400 करोड़ रुपये के निवेश से बिहार में खोलेगी सीमेंट फैक्ट्री, मिलेगा रोजगार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें