जमालपुर : रेल इंजन कारखाना जमालपुर के दक्षिणी छोर से सटे जहांगीर जगदीशपुर में शनिवार की देर संध्या उस समय अफरा तफरी मच गई. जब कारखाना के अंदर शंटिंग करने वाली बॉक्स एन एचएल ( मालगाड़ी के डब्बे ) की दो बोगी कारखाना की चारदिवारी को तोड़ते हुए बाहर निकल गई. इस घटना से आसपास के लोग दहशत में आ गए. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. परंतु डेढ़ महीने के अंतराल में इस प्रकार की यह दूसरी घटना है.
घटनास्थल पर पहुंचे मुख्य कारखाना प्रबंधक
घटना की जानकारी मिलते ही मुख्य कारखाना प्रबंधक विनय प्रसाद बरनवाल घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. जानकारी के अनुसार कारखाना के अंदर बने नई रेल लाइन पर बॉक्स एन एचएल के 22 बगियां के रैक का संटिंग किया जा रहा था. इसी दरमियान पिछली दो बोगी चारदीवारी को तोड़ते हुए बाहर निकल गई. घटना की सूचना पाते ही रेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया. रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी और कारखाना प्रबंधन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और मामले की जांच में जुट गए.
23 जनवरी को भी हुआ था ऐसा हादसा
उल्लेखनीय है कि विगत 23 जनवरी को भी रेल इंजन कारखाना के अंदर शंटिंग के दौरान कारखाना की चार दिवारी को मालगाड़ी के डब्बे ने ध्वस्त कर दिया था. उस समय 73422 डाउन क्यूल जमालपुर डेमू ट्रेन वहां से क्रॉस करने वाली थी. जो बाल बाल दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई थी. उस हादसे में जमालपुर किऊल रेल खंड के अप लाइन पर चारदीवारी का लगभग 20 मीटर का हिस्सा गिर गया था. जिसके कारण इस रेल खंड पर दो घंटे से अधिक समय के लिए ट्रेन परिचालन पूरी तरह बंद हो गया था. इस घटना की जांच अभी पूरी भी नहीं हो पाई कि शनिवार की संध्या एक बार फिर इसी प्रकार की घटना ने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया.
इसे भी पढ़ें : बिहार पुलिस का बड़ा फैसला, होली के मौके पर बजाया अश्लील भोजपुरी गाना तो जाना होगा जेल