13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू प्रसाद ने दी प्रधानमंत्री को चुनौती, कहा- हिम्मत है तो कराएं विधानसभा चुनाव के साथ लोकसभा का चुनाव

पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी लोकप्रियता की जांच के लिए हाल में विभिन्न राज्यों में संपन्न होने विधानसभा चुनावों के साथ लोकसभा का चुनाव कराने की चुनौती दी है. यहां रविवारको पत्रकारों से लालू ने कहा, ‘‘भाजपा ने नीति आयोग के उस सुझाव कि राजनीतिक स्थिरता के लिए […]

पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी लोकप्रियता की जांच के लिए हाल में विभिन्न राज्यों में संपन्न होने विधानसभा चुनावों के साथ लोकसभा का चुनाव कराने की चुनौती दी है. यहां रविवारको पत्रकारों से लालू ने कहा, ‘‘भाजपा ने नीति आयोग के उस सुझाव कि राजनीतिक स्थिरता के लिए विधानसभा और लोकसभा का चुनाव एक साथ होने के सुझाव का समर्थन किया है. तीन साल हो गया हिम्मत है, तो लोकसभा को भंग कर दीजिए. जिन राज्यों में हाल में चुनाव होने हैं, वहां के साथ लोकसभा का चुनाव करा दें. आपको अपनी स्थिति का पता चल जाएगा.’

उन्होंने कहा, ‘‘नीति आयोग ने विधान सभा और संसद का चुनाव एक साथ होने का सुझाव दिया है. फेडरल सिस्टम और क्षेत्रीय दलों को नेस्तनाबूद करना चाहते हैं. इसको हमलोग चलने नहीं देंगे. नीति आयोग का यह काम नहीं था, पर उसके जरिए ये संविधान को बदलने में लगे हुए हैं.’ लालू ने कहा कि ‘देश इनके हाथों में सुरक्षित नहीं है. देश को दूसरी दिशा में ले जा रहे हैं. देश को ये टुकड़ा-टुकड़ा करना चाहते हैं. अंदरुनी तौर पर अस्थिरता तो है ही, बाहरी तौर पर अस्थिरता पैदा कर रहे हैं और ये पीछे हटते जा रहे हैं. भाजपा की सरकार ‘कायर’ सरकार है. ये सब डरपोक हैं. इसको चाहिए गद्दी.’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘जब जब भाजपा केंद्र में सत्ता में आयी. अटल बिहारी वाजपेयी जी के कार्यकाल के दौरान पाकिस्तान की ओर से कारगिल पर हमला हुआ, जिसकी रक्षा करने में बिहार रेजिमेंट के जवानों सहित न जाने कितने देश के अन्य भागों के जवान शहीद हो गए.’

लालू ने कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी का जम्मू कश्मीर सहित पूरे देश में राज है. न जाने कितने सिर हमारे जवानों के काटकर ले गये. इसके लिए कौन जिम्मेदार है. यही नहीं छत्तीसगढ़ में भी हमारे जवानों को नक्सलियों के हमले के लिए कौन जिम्मेदार है.’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पुराने भाषण को मीडियाकर्मियों को सुनाते हुए लालू ने उनकी 2015 में नवाज शरीफ से मिलने जाने की चर्चा करते उन पर दोहरी बात करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘आपके कार्यकाल में लगातार जवानों के सिर कलम किये जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश के देवरिया निवासी प्रेम सागर के घर मिलने गये वहां के मुख्यमंत्री योगीनाथ के ठहरने के लिए एसी और कारपेट बिछाया गया और मिनरल वाटर का इंतजाम किया गया. जवानों को मारकर उनके शवों को क्षत-विक्षत किया जा रहा है और मोदी सरकार पीछे हटती जा रही है.’

लालू ने कहा, ‘‘जब तक हमलोगों की सरकार (केंद्र की पिछली संप्रग सरकार) थी, तब जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान का झंडा नहीं लहराया गया था, पर आज वहां पाकिस्तान का झंडा लहराया जा रहा है. जब तक हम सत्ता में थे, वहां वोट का प्रतिशत पूरा होता था, पर आज वह गिरकर सात प्रतिशत हो गया है.’ उन्होंने कहा, ‘‘संसद पर हमला करनेवाले अफजल गुरु को जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पीडीपी ने शहीद का दर्जा दिया था और उसी पार्टी के साथ आप सरकार बनायी है. भोजन नहीं मिलने की बात करने सैनिक को बरखास्त किया जा रहा है, जो देश के रखवाले हैं, उनके साथ ठीक व्यवहार नहीं हो रहा है.’

राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने देश के तानाशाही की ओर जाने का आरोप लगाया, ‘‘अगर आप बोलेंगे तो खैर नहीं है. राजग के सांसद और मंत्री बोल नहीं सकते हैं, क्या यह सत्य नहीं है कि हाल ही में आपने (नरेंद्र मोदी) अपने संसदीय दल की बैठक बुलायी थी और सांसदों से हनुमान बनने को कहा था और यह भी बताया था कि बजरंग बलि क्या करते थे. हमेशा राम की शरण में चरणों के नीचे रहते थे और सवाल नहीं करते थे बजरंग बलि. नरेंद्र मोदी को इतना अहंकार आ गया है, अब यह भगवान राम बनना चाहते हैं. कोई इनसे प्रश्न नहीं करेगा.’ उन्होंने कहा, ‘‘निर्भया कांड मामले में उच्चतम न्यायालय ने फांसी का फैसला दिया और इनकी सरकार हरियाणा में है, जहां दो जगहों पर निर्भया कांड को भी शर्मिंदा करनेवाली घटनाएं घटी, क्या वहां जंगल राज नहीं है. वहां की सरकार को बरखास्त करें. भाजपा शासित राज्यों, जिनमें मध्यप्रदेश भी शामिल है, जहां व्यापमं घोटाला हुआ, जिसमें कई मौतें हुईं, पर उसमें आपने क्लीन चिट दे दिया.’

लालू ने आरोप लगाया, ‘‘मोदी सरकार हर फ्रंट पर विफल हो चुकी है. गरीबी और महंगाई बढ़ रही है. सबसे खराब स्थिति बेरोजगारों की है.’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मोदी सरकार ने अपने तीन साल के शासकाल में तथा पूर्व में केवल बड़े-बड़े दावे और खोखले वादे किए. मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान केवल पूंजीपतियों को लाभ पहुंचा है.’ लालू ने मोदी सरकार से पूछा कि एक करोड़ युवाओं को नौकरी देने, किसानों को उनकी लागत का डेढ़ गुणा उनकी फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य के तौर पर दिये जाने डिजिटल इंडिया, गंगा सफाई और स्वच्छता अभियान तथा कालाधन को विदेश से लाकर सभी के बैंक खाते यू हीं 15 से 20 लाख रुपये पहुंच जाने के वादे का क्या हुआ.

लालू ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कालाधन को विदेश से लाकर सभी के बैंक खाते यू हीं 15 से 20 लाख रुपये पहुंच जाने के वादे को ‘जुमला’ कहा था, पर बताएं कि वे कबतक देश को ‘जुमले’ के सहारे चलाते रहेंगे. राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा, ‘‘सभी लोग इनकी मंशा को समझ चुके हैं और देश की जनता बहुत कराह रही है. इनको हम लोगों ने जांच परख लिया है, इसलिए आगामी 27 अगस्त को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में विशाल रैली कर रहे हैं. समान विचाधरा के लोगों को आमंत्रित किया है. वे मार्गदर्शन करें.’

उन्होंने कहा ‘जहां भी (पंजाब और बिहार) हमलोग एकजुट थे जीते हैं और जहां (उत्तर प्रदेश) डिवाइड हुए हारे. उपचुनावों में समान उम्मीदवारों की जीत हुई है.’ आसन्न राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव के बारे में पूछे जाने पर लालू ने कहा कि समान विचारधारा वाली पार्टियों से उनकी संबंध में बातचीत नहीं हुई है. राष्ट्रपति चुनाव को लेकर हमलोग एकजुट दिखेंगे.

अपनी बड़ी पुत्री और राज्यसभा सदस्या मीसा भारती पर मनी लांड्रिंग और मिशेल नामक एक शेल कंपनी के जरिये दिल्ली में एक फार्म हाउस कौड़ी के भाव खरीदे जाने के आरोप को खारिज करते हुए लालू ने कहा कि इसमें कोई दम नहीं है. आरोप लगानेवाले टीवी न्यूज चैनल को लीगल नोटिस भेजा है. मिशेल अस्तिव में नहीं है. वे चरित्र हनन कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें