14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंगेतर की बेवफाई के बाद युवती ने दी जान

बिहारशरीफ (नालंदा). मंगेतर की बेवफाई बीए फाइनल की छात्र प्रियंका सह नहीं पायी, उसने गुरुवार की सुबह आत्महत्या कर ली. घटना शहर के लहेरी थाने के शिवपुरी मुहल्ला स्थित एक मकान की है. पुलिस ने शव को को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. लड़की के कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद के […]

बिहारशरीफ (नालंदा).
मंगेतर की बेवफाई बीए फाइनल की छात्र प्रियंका सह नहीं पायी, उसने गुरुवार की सुबह आत्महत्या कर ली. घटना शहर के लहेरी थाने के शिवपुरी मुहल्ला स्थित एक मकान की है. पुलिस ने शव को को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. लड़की के कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद के साथ एक मोबाइल भी बरामद किया है. मृतका मूल रूप से अस्थावां थाने के नोआवां गांव निवासी किसान कौशलेंद्र प्रसाद की छोटी बेटी थी. वह पिछले कई माह से विवाहित बड़ी बहन नूतन उर्फ सोनी के साथ उक्त मकान में रह कर अपनी पढ़ाई कर रही थी. प्रियंका के आत्महत्या करने की भनक उसकी बड़ी बहन तक को नहीं लगी. प्रियंका के कमरे का दरवाजा भीतर से बंद था, जिसे तोड़ा गया. बड़ी बहन के कई बातों की जानकारी दी.
सुसाइड नोट का मजमून
नवीन जी द्वारा शादी से इनकार करने पर मैं अपना जीवन समाप्त कर रही हूं. इस बात की जानकारी निक्की को सबसे पहले दे देना, उसे काफी खुशी होगी. सुसाइड नोट में मृतका ने लिखा है कि निक्की ने नवीन जी को बढ़ा-चढ़ा कर आखिर क्या कह दिया कि वह अब हमसे बात करने से भी परहेज कर रहे हैं. मृतका के कमरे से मिले सुसाइड नोट में मोबाइल फोन द्वारा की गयी बातचीत की चर्चा है. सुसाइड नोट में लिखा हुआ है कि ‘आप देख लिजियेगा कि आज हम दोनों में कितनी देर बात हुई है. साथ ही लिखा हुआ है कि हमारी मौत में हमारे परिवार के किसी सदस्य का कोई लेना-देना नहीं है.
क्या कहती है पुलिस
लहेरी के थानाध्यक्ष संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच करायी जा रही है. मिले सुसाइड नोट पर भी पुलिस जांच कर रही है. इस संबंध में मृतका के परिजनों का बयान लिया जा रहा है. मृतका के भाई अंजनी ने पुलिस को दिये अपने बयान में कहा है कि नवीन से शादी नहीं होने के कारण उसकी बहन ने आत्महत्या की है.
कौन हैं नवीन जी?
नवीन नामक युवक प्रियंका का मंगेतर था. कुछ दिन पहले इसकी शादी नवीन से तय हुई थी. इसकी जानकारी मृतका की बड़ी बहन ने दी है. बहन ने बताया कि शादी तय होने के बाद से हीं प्रियंका का मोबाइल पर बातचीत होती थी. नवीन कई बार प्रियंका से मिला भी था. निक्की नामक एक लड़की प्रियंका की सहेली थी, उसका आना-जाना उसके कमरे में होता था. वह उसके मंगेतर से भी बातचीत किया करती थी. नवीन मूल रूप से जहानबाद का रहने वाला है. फिलवक्त वह अहमदाबाद में नौकरी करता है. बहन की माने तो शादी तय होने के बाद उसे छह लाख रुपये दिये गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें