29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छपरा नगर निगम क्षेत्र में बनेंगी 777 सड़कें, जर्जर नालों का भी होगा निर्माण, टेंडर प्रक्रिया शुरू

छपरा के लोग सालों से जर्जर सड़क और नालों को लेकर परेशान थे. शहर की ऐसा कोई भी गली नहीं है जो पूरी तरह से ध्वस्त नहीं है हर गली को भिन्न-भिन्न कार्यकारी एजेंसियों द्वारा ध्वस्त कर दिया गया है नल जल योजना, गैस पाइप लाइन योजना, गंगा विकास योजना समेत अन्य कार्यों के लिए सड़कों को ध्वस्त कर दिया गया है.

नगर विकास विभाग ने छपरा नगर निगम क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं के लिए राशि निर्गत की है. निगम को एकमुश्त 56 करोड़ की राशि मुहैया करायी है. जिसे निगम के 45 वार्डों के 777 जर्जर सड़कों का निर्माण होगा. साथ ही जर्जर नाले भी बनेंगे और दुरुस्त होंगे. लगभग 3 सालों से परेशान शहर के तीन लाख से अधिक आबादी को अब राहत मिलने वाली है. यह सभी सड़कें गली-गली योजना के तहत स्वीकृत हुई है.

जून में ही राशि की हुई थी डिमांड

पूर्व में नगर निगम बोर्ड ने एक पत्र मुख्यमंत्री और नगर विकास विभाग को भेजा था जिसमें निगम क्षेत्र के सड़कों के जर्जर होने की बात कही थी. पत्र के माध्यम से बताया गया था कि विभिन्न योजनाओं के कारण कार्यकारी एजेंसियों ने सड़कों के हालात खस्ता कर दिया है ऐसे में बरसात में आम लोगों का जीना दूभर हो गया है. सड़कों के निर्माण के लिए अविलंब राशि निर्गत की जाये. सीएम ने गंभीरता से लिया और नगर विकास विभाग समेत अन्य विभागों को राशि निर्गत करने का आदेश दिया. विभाग के संयुक्त निदेशक देवेंद्र सुमन ने एक पत्र जारी करते हुए बताया था कि मुख्यमंत्री शहरी नाली गली पक्की करण निश्चय योजना के तहत 55 करोड़ 96 लाख, 22 हजार 26 रुपये दिये जा रहे हैं. जिसे इस मद में खर्च किया जा सकता है.

तीन सालों से लोग है परेशान

छपरा शहर के लोग पिछले तीन सालों से जर्जर सड़क और नालों को लेकर परेशान थे. शहर का ऐसा कोई भी गली नहीं है जो पूरी तरह से ध्वस्त नहीं है हर गली को भिन्न-भिन्न कार्यकारी एजेंसियों द्वारा ध्वस्त कर दिया गया है नल जल योजना, गैस पाइप लाइन योजना, गंगा विकास योजना समेत अन्य कार्यों के लिए सड़कों को ध्वस्त कर दिया गया है. बारिश में इन सड़कों पर जलजमाव हो जा रहा है. नतीजतन आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. अब सड़कों का निर्माण का आदेश आ जाने के बाद लोगों को राहत मिली है. लेकिन लोग यह भी कहने से नहीं चूक रहे हैं कि कहीं या भ्रष्टाचार का भेंट न चढ़ जाये. मालूम हो कि सभी 45 वार्डों के लिए 777 सड़कों के निर्माण की अनुशंसा हुई है. इनमें अधिकांश सड़कें पूरी तरह से कच्ची हैं उन्हीं का निर्माण होना है.

प्रथम चरण में बनेंगी 150 सड़कें

नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि प्रथम चरण में लगभग डेढ़ सौ सड़कों का निर्माण होगा और इनमें लगभग 15 करोड़ खर्च होंगे. वार्ड 1 से लेकर 23 तक 408 सड़के स्वीकृत हुई है इनमें प्रथम चरण के तहत 80 सड़कें बनेंगी. वही वार्ड 24 से 45 वार्ड तक 369 सड़कें स्वीकृत हुई है इनमें 70 सड़कें बनेंगी.

इन योजनाओं के तहत खर्च होगी इतनी राशि

  • मुख्यमंत्री शहरी नाली गली योजना- 2,22,72,029 करोड़

  • पंचम वित्त आयोग- 22,63,28,240 करोड़

  • षष्टम वित्त आयोग- 20, 75 ,01,657 करोड़

  • 15 वा वित्त आयोग-10,35,20,100 करोड़

  • कुल खर्च होंगे- 55 करोड़ 96 लाख 22 हजार 26

Also Read: गोपालगंज में भू-माफियाओं की दादागिरी : नाले पर बना दी सड़क, अब लोगों को हो रही परेशानी
टेंडर की प्रक्रिया फरवरी तक हो जायेगी पूरी

अधिकारियों ने बताया कि ई टेंडर के तहत सड़क निर्माण के लिए संवेदको का चयन किया जायेगा. टेंडर की प्रक्रिया फरवरी के लास्ट वीक तक फाइनल हो जायेगा. मार्च से सड़के बनने लगेंगी. तीन माह में लगभग डेढ़ सौ सड़के तैयार करने का लक्ष्य है यानी बरसात के पहले इन सड़कों का निर्माण हो जायेगा.

क्या कहते हैं नगर आयुक्त

छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त संजय कुमार उपाध्याय ने कहा कि हमारा प्रयास है कि छपरा शहर में जलजमाव ना हो. जो सड़कें टूटी है उनका गुणवत्ता पूर्वक निर्माण कराना नगर निगम का दायित्व है और जल्द ही सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें