गया : बिहार के गया जिले में आज दो ऐसी बड़ी घटनाएं हुईं हैं, जिससे शहर अशांत हो गया है. पहली घटना जिले के भदेजा गांव की है, जहां भूमि विवाद को लेकर एक ही परिवार के तीन लोगों को गोली मार दी गई. इस हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई है, जबकि पिता गंभीर रुप से घायल हैं और उनका इलाज जारी है. मिली जानकारी के अनुसार गोली मारने से पहले आरोपियों ने इन तीनों लोगों पर हथियार से भी हमला किया था. इस घटना के विरोध में गया के लोग सड़क पर उतर आये हैं और सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं. उग्र भीड़ द्वारा आगजनी किये जाने की भी खबर है.
पुलिस स्थिति को नियंत्रण में करने की कोशिश कर रही है. प्रदर्शनकारियों नें सड़क जाम किया और जगह-जगह आगजनी भी की. गोली मारने वाले कौन थे फिलहाल इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई
वहीं दूसरी ओर गया शहर के गोल बगीचा इलाके से तीन बच्चों के ट्रैक्टर के नीचे दबने की खबर आयी है. इस घटना में दो बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज चल रहा है. घटना के बाद गुस्साये लोगों ने ट्रैक्टर के ड्राईवर, खलासी और एक मजदूर की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई से खलासी और मजदूर की मौत हो गई जबकि ड्राईवर गंभीर रुप से घायल है.