11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर में CSP संचालक को गोली मारने की घटना मामले में 6 क्रिमिनल गिरफ्तार, जानें आरोपियों का बिहार कनेक्शन

Jharkhand Crime News (देवघर) : देवघर जिला अंतर्गत नगर थाना क्षेत्र के पंडित शिवराम झा चौक के समीप गत 10 अप्रैल, 2021 को SBI- CSP में लूट का प्रयास कर संचालक केशव नारायण झा को गोली मारने की घटना में संलिप्त 2 आरोपी सहित 6 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 3 पिस्टल समेत 4 गोली, 11 मोबाइल, एक लोहे का पंच व दो बाइक बरामद किय है. इस बात की जानकारी देवघर एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने पत्रकारों को दी.

Jharkhand Crime News (देवघर) : देवघर जिला अंतर्गत नगर थाना क्षेत्र के पंडित शिवराम झा चौक के समीप गत 10 अप्रैल, 2021 को SBI- CSP में लूट का प्रयास कर संचालक केशव नारायण झा को गोली मारने की घटना में संलिप्त 2 आरोपी सहित 6 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 3 पिस्टल समेत 4 गोली, 11 मोबाइल, एक लोहे का पंच व दो बाइक बरामद किय है. इस बात की जानकारी देवघर एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने पत्रकारों को दी.

इस मामले को लेकर देवघर एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने एसआइटी गठित किया था. इस मामले के खुलासे के लिए प्रभारी एसडीपीओ सह मुख्यालय डीएसपी मंगल सिंह जामुदा के नेतृत्व में गठित एसआइटी ने तकनीकी शाखा के सहयोग से रिखिया थाना क्षेत्र के खिजुरिया स्थित आम बागान में छापेमारी की.

इस दौरान अपराध की योजना बनाते हुए बिहार के जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र स्थित काशीकुंड धमना निवासी सूरज कुमार राउत, मल्लेपुर थाना क्षेत्र के कठौना निवासी शंभू कुमार राउत, मुंगेर जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के कठिहारी गांव निवासी मिथिलेश कुमार दास व नगर थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर निवासी छोटेलाल तुरी को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान छोटेलाल की बाइक सहित 3 पिस्टल, 4 गोली, लोहे का पंच व मोबाइल आदि बरामद कर गिरफ्तार इन आरोपियों के खिलाफ रिखिया थाने में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया.

Also Read: Jharkhand Naxal News : झारखंड में चतरा पुलिस व सीआरपीएफ ने TSPC के चार उग्रवादियों को किया गिरफ्तार, कई हथियार बरामद

हालांकि, छापेमारी के दौरान रूपलाल, सतीश व रामबालक भाग निकला था. लेकिन, इनलोगों की मोबाइल पुलिस को हाथ लगा था. पूछताछ में गिरफ्तार सूरज ने CSP में लूट के प्रयास व संचालक केशव को गोली मारकर घायल करने की बात स्वीकार किया. इसके बाद उसकी निशानदेही पर SIT ने छापेमारी कर सीएसपी में लूट के प्रयास में संलिप्त रहे जसीडीह थाना क्षेत्र के गिधनी निवासी रूपलाल कुमार व बिहार के जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र के काशीकुंड निवासी प्रिंस कुमार को गिरफ्तार किया गया. रूपलाल के पास से पुलिस ने सफेद अपाची बाइक बरामद की, जो CSP लूट के प्रयास में प्रयुक्त हुआ था. एसपी ने कहा फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये लगातार छापेमारी जारी है. शीघ्र ही उन सबों को भी दबोच लिया जायेगा.

CSP में लूट के प्रयास में 6 बाइक पर शामिल थे 9 अपराधी

एसपी श्री सिन्हा ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी सूरज ने पूछताछ में बताया कि शिवराम झा चौक के समीप SBI CSP में लूट के प्रयास व संचालक को गोली मारकर घायल करने की घटना में 4 बाइक से 9 अपराधी शामिल थे. बाइक रूपलाल, सतीश, रामबालक व सत्तू महाराज का बेटा चला रहा था. वहीं, घटनास्थल पर सूरज सहित प्रिंस व सत्तू महाराज का दामाद रैकी कर रहा था. CSP संचालक को गोली मारने वालों में गोरेलाल व चंदन शामिल था. ऐसे में अब सीएसपी में लूट के प्रयास की घटना डकैती के प्रयास में तब्दील हो जायेगी.

SIT में शामिल थे ये सभी पदाधिकारी

शिवराम झा चौक के समीप गत 10 अप्रैल को CSP में लूट के प्रयास व संचालक केशव नारायण झा को गोली मारकर घायल किये जाने की घटना के खुलासे के लिए प्रभारी एसडीपीओ सह मुख्यालय डीएसपी मंगल सिंह जामुदा के नेतृत्व में SIT गठित था. उक्त SIT में नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, रिखिया थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद सिंह, मोहनपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, नगर थाने के एसआइ राजीव कुमार, जिशान अख्तर, कुंडा थाने का एसआइ संतन कुमार यादव के अलावे सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे.

Also Read: साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की को न्याय दिलाने के लिए एकजुट हुए लोग, CBI जांच की मांग को लेकर रांची में विरोध प्रदर्शन, BJP की निष्पक्ष जांच की मांग
फरार अपराधियों की तलाश में बिहार के जमुई में की गयी ताबड़-तोड़ छापेमारी

फरार अपराधियों की तलाश में देवघर पुलिस की टीम 2 दिनों से बिहार के जमुई जिले में कैंप कर रही थी. गुरुवार रात को भी देवघर पुलिस की टीम ने जमुई के खैरा थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी की. हालांकि, फरार अपराधियों में से किसी के बारे में देवघर पुलिस को कुछ सुराग हाथ नहीं लग सका.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें