21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में 5जी सर्विस एक दिसंबर से, भागलपुर समेत अन्य शहरों को करना होगा थोड़ा इंतजार

भारत की प्रमुख कम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर कंपनी भारती एयरटेल (एयरटेल) अपने 5 जी नेटवर्क सर्विस को तेजी से रोल आउट कर रही है. 5जी की सुविधा से पटना चंद दिन दूर है. अपने नेटवर्क के विस्तार के क्रम में अगले तीन-चार दिनों में पटना जिले में 5 जी नेटवर्क सर्विस शुरू हो जायेगी.

पटना. भारत की प्रमुख कम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर कंपनी भारती एयरटेल (एयरटेल) अपने 5 जी नेटवर्क सर्विस को तेजी से रोल आउट कर रही है. 5जी की सुविधा से पटना चंद दिन दूर है. अपने नेटवर्क के विस्तार के क्रम में अगले तीन-चार दिनों में पटना जिले में 5 जी नेटवर्क सर्विस शुरू हो जायेगी. इसकी तैयारी अंतिम चरण में है. इस तरह एयरटेल बिहार में 5 जी सर्विस शुरू करने वाली पहली कंपनी होगी.

साल के अंत तक शुरू होगी रिलायंस जिओ की सेवा

वहीं रिलायंस जिओ पटना में ट्रू 5जी सर्विस दिसंबर के अंत में शुरू करेगी. जबकि नये साल में गया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और पूर्णिया में सेवा शुरू होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अक्तूबर को नयी दिल्ली में इंडिया मोबाइल कांग्रेस के छठे एडिशन में आधिकारिक तौर पर भारत में 5जी लांच किया था.

वेलकम ऑफर का आमंत्रण मिलना होगा शुरू

बिहार में एयरटेल की ओर से 5जी सर्विस लॉन्चिंग के बाद, जियो यूजर्स को जियो वेलकम ऑफर का आमंत्रण मिलना शुरू हो जायेगा. इस ऑफर के तहत ग्राहकों को अनलिमिटेड 5जी डेटा और एक जीबीपीएस तक की स्पीड मिलेगी. इसके लिए उन्हें कोई कीमत नहीं चुकानी होगी.

हर मोबाइल टावर को फाइबर से जोड़ने पर फोकस

दूरसंचार मंत्रालय और राज्य सरकार बिहार को 5जी मोबाइल तकनीक से लैस करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं. मुख्य तौर पर लेटेन्सी (मोबाइल डेटा को एक से दूसरी जगह ले जाने में लगने वाला समय) को कम करने के लिए काम किया जा रहा है. इसके लिए हर मोबाइल टावर को फाइबर से जोड़ने पर फोकस है. इसके बाद लेटेन्सी 10 मिली सैकंड से घटकर मिली सैकेंड हो जायेगी यानी इंटरनेट स्पीड इतनी तेज होगी कि लाइव प्रसारण मोबाइल या टीवी तक पहुंचने में किसी तरह का कोई अंतर नहीं रहेगा. सब कुछ रियल टाइम होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें