पटना सिटी: मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के दीपनगर मोहल्ले में सोमवार की देर शाम अपराधियों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. मोहल्ले के वासुदेव प्रसाद के 25 वर्षीय पुत्र नवीन कुमार को मोहल्ले के ही भानू व दो और लड़के घर से बुला कर ले गये थे.
चाचा कल्लु प्रसाद ने बताया कि रात्रि 9:00 बजे तक घर नहीं लौटने पर परिजन खोजने निकले.
मोहल्ले में ही एक गड्ढे में नवीन का शव मिला. सूचना मिलने पर डीएसपी राजेश कुमार व मेहंदीगंज थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा. डीएसपी ने बताया कि हत्या के मामले की जांच की जा रही है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है.