16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रेनों के ठहराव के लिए ट्रैक जाम

आरा टुड़ीगंज स्टेशन के समीप ग्रामीणों ने विभूति एक्सप्रेस, लाल किला एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर रेल ट्रैक को जाम कर दिया. बताते चलें कि अप एवं डाउन लाइन में आनेवाली ट्रेनों का परिचालन करीब चार घंटे तक बाधित रहा. इसका असर स्थानीय स्टेशन समेत कोइलवर, कुलहड़िया, कारीसाथ, बिहिया, […]

आरा

टुड़ीगंज स्टेशन के समीप ग्रामीणों ने विभूति एक्सप्रेस, लाल किला एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर रेल ट्रैक को जाम कर दिया. बताते चलें कि अप एवं डाउन लाइन में आनेवाली ट्रेनों का परिचालन करीब चार घंटे तक बाधित रहा. इसका असर स्थानीय स्टेशन समेत कोइलवर, कुलहड़िया, कारीसाथ, बिहिया, बनाही स्टेशन समेत आउटर पर मेल एवं पैसेंजर ट्रेनें रुकी रहीं. ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. यात्री अमित कुमार ने कहा कि रेल प्रशासन की लापरवाही से यात्रियों को भी काफी कठिनाइयों से गुजरना पड़ता है. उन्होंने कहा कि रेलवे का सिस्टम पूरी तरह चरमरा गयी है. बार-बार मोबाइल के द्वारा स्टेशन प्रबंधक से लेकर कई बड़े अधिकारियों से ट्रेन रूकने की वजह जानना चाहा, तो अधिकारियों के द्वारा संतुष्टि जनक बातें नहीं बतायी गयीं. वहीं, चौधरी मोहम्मद इसरार अहमद ने बताया कि पटना जाने के लिए करीब तीन घंटे से स्टेशन पर ट्रेनों के इंतजार में समय बिताना पड़ा, तब कहीं जाकर पटना जाने के लिए गाड़ी मिली. वहीं, रेल अधिकारियों के अनुसार अप में श्रमजीवी एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक, पटना-मथुरा, जनता एक्सप्रेस, हिमगिरि एक्सप्रेस तो डाउन लाइन में संघमित्र एक्सप्रेस, पटना-कुर्ला एक्सप्रेस समेत कई गाड़ियों के परिचालन बाधित हुआ. इसके बाद रेल अधिकारियों के आश्वासन के बाद अप एवं डाउन लाइन पर परिचालन शुरू हुआ.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel