23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में खुलेगा 40 एक्सक्लूसिव एथेनॉल मिक्स पेट्रोल पंप, कम होगी पेट्रोल-डीजल पर निर्भरता

इंडियन ऑयल के महाप्रबंधक रिटेल (सेल्स बीएसओ) कौशिक चटर्जी ने इस संबंध में बताया कि अभी मंत्रालय स्तर पर मामला है. जब तक सरकार की ओर से कोई गाइडलाइन नहीं आ जाती है, तब तक कुछ बताना मुनासिब नहीं होगा. लेकिन बिहार को एक्सक्लूसिव एथेनॉल मिक्स पेट्रोल पंप में अच्छी हिस्सेदारी मिल सकती है.

सुबोध कुमार नंदन, पटना. बिहार में 40 से अधिक एक्सक्लूसिव इथेनॉल मिक्स पेट्रोल पंप खुलेगा. इन पेट्रोल पंप पर केवल 20 फीसदी मिक्स एथेनॉल वाला पेट्रोल मिलेगा. बिहार में यह पंप दूसरे चरण में खुलेगा. जबकि पहले चरण में यूपी, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और कर्नाटक में ऐसे 400 पेट्रोल पंप अगले छह-आठ माह में शुरू हो जायेंगे. इसके लिए तैयारी शुरू हो गयी है. इ 20 एथेनॉल उपयोग से पेट्रोल और डीजल पर निर्भरता कम होने के साथ पर्यावरण संरक्षण भी होगा.

बिहार को मिल सकती है अच्छी हिस्सेदारी

वर्तमान समय में बिहार में इंडियन ऑयल कारपोरेशन के इ 20 इथेनॉल पेट्रोल पंपों की संख्या 236 और बीपीसी के पास इ-20 के 20 पेट्रोल पंप हैं. इन्हीं में से प्राथमिकता और मांग के अनुसार 40 एक्सक्लूसिव इथेनॉल मिक्स पेट्रोल पंप खुलेंगे. इस वक्त इथेनॉल मिक्स पेट्रोल की मांग बिहार के ग्रामीण इलाके में है. इंडियन ऑयल के महाप्रबंधक रिटेल (सेल्स बीएसओ) कौशिक चटर्जी ने इस संबंध में बताया कि अभी मंत्रालय स्तर पर मामला है. जब तक सरकार की ओर से कोई गाइडलाइन नहीं आ जाती है, तब तक कुछ बताना मुनासिब नहीं होगा. लेकिन बिहार को एक्सक्लूसिव एथेनॉल मिक्स पेट्रोल पंप में अच्छी हिस्सेदारी मिल सकती है.

Also Read: पेट्रोल ही नहीं, अब इथेनॉल से चलेंगी गाड़ियां, भारत में आने लगीं फ्लैक्स फ्यूल वाली कार-बाइक्स

बिहार में हो रहा है एथेनॉल का उत्पादन

मिली जानकारी के अनुसार इंडियन ऑयल के 236 पेट्रोल पंपों पर इ- 20 इथेनॉल मिक्स पेट्रोल की बिक्री हो रही है. इनमें पटना डीओ के अधीन 97, मुजफ्फरपुर डीओ में 84 और बेगूसराय डीओ के अधीन 55 इ- 20 इथेनॉल पेट्रोल पंप हैं. वहीं, भारत पेट्रोलियम के अधीन इ-20 इथेनॉल मिक्स पेट्रोल पंप की संख्या 20 है. बिहार पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि इस वक्त सूबे के लगभग 600 पेट्रोल पंप पर इ-20 इथेनॉल मिक्स पेट्रोल की बिक्री ट्रायल के तौर पर हो रही है. एचपीसी के दो प्लांट लौरिया और सुगौली में हैं जहां एथेनॉल का उत्पादन हो रहा है.

एक नजर सूबे में पेट्राल पंप

  • आइओसी – 1916

  • बीपीसी- 879

  • एचपीसी- 710

कुल – 3505

क्या है एथेनॉल

एथेनॉल एक विशेष तरह का ईंधन है. इसके प्रयोग से प्रदूषण कम होता है. इसका इस्तेमाल कर वाहन चलाया जा रहा है. एथेनॉल चीनी के उत्पादन से बचा हुआ उप उत्पाद पेट्रोल का एक अच्छा विकल्प है. यह ईंधन के स्थान पर विकल्प के तौर पर प्रयोग किया जाता है और कीमत के मामलों में सस्ता भी होता है. इ-20 के इस मामले में यह 20 फीसदी एथेनॉल और 80 फीसदी गैसोलीन है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel